Advertisement
महायज्ञ से शुद्ध होता है माहौल
संत-महात्मा की कही बातों पर अमल करने से बनेगा सुंदर समाज वृंदावन से आये कलाकार यज्ञ में कर रहे रासलीला का मंचन कुटुंबा : महायज्ञ हमारी सभ्यता व संस्कृति की पहचान है. इसके आयोजन से वातावरण शुद्ध होता है. ये बातें सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहीं. वे मंगलवार को प्रखंड के धनीवार गांव में […]
संत-महात्मा की कही बातों पर अमल करने से बनेगा सुंदर समाज
वृंदावन से आये कलाकार यज्ञ में कर रहे रासलीला का मंचन
कुटुंबा : महायज्ञ हमारी सभ्यता व संस्कृति की पहचान है. इसके आयोजन से वातावरण शुद्ध होता है. ये बातें सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहीं. वे मंगलवार को प्रखंड के धनीवार गांव में आयोजित शतचंडी सह प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यज्ञ के दौरान महात्माओं के द्वारा प्रवचन के माध्यम से बातें बतायी जाती है. उसके अमल कर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है. प्रवचन में कही गई सभी बाते सार्थक होती है.
यदि हम उन बातों को अमल कर ले तो निश्चित ही सुंदर समाज की स्थापना होगी. सांसद ने यज्ञ समिति को धन्यवाद दिया. विदित हो कि यहां 4 मार्च से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे है. यज्ञ मंडप की परिक्रमा करनेवालों की हुजूम उमड़ी है. श्री-श्री 108 अजय बाबा के तत्वाधान में आयोजित महायज्ञ में अनुराधा सरस्वती, डा प्रभाकर त्रिपाठी, रमा शास्त्री के साथ-साथ अन्य कई महात्माओं द्वारा प्रवचन किया जा रहा है. इसके साथ ही वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया है.
महायज्ञ में वेद मंत्र व महिलाओं के भक्ति गीत से आस-पास का वातावरण गुंजायमान है. इस मौके पर रामविनय शर्मा, महाराज मेहता,शंभुनाथ पांडेय, सरयु पांडेय, विनोद पांडेय, नगीना देवी, हीरा देवी, यज्ञ समिति अध्यक्ष पशुपति पांडेय, राजेन्द्र तिवारी, रामलखन पांडेय, ऋषिकेश कुमार आदि थे. यज्ञाचार्य महेंद्र पांडेय के द्वारा ग्राम देवी की स्थापना को लेकर पूजा पाठ किया जा रहा है. अध्यक्ष ने बताया कि 9 मार्च को देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ यज्ञ की पूर्णाहुती होगी. 10 मार्च को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. बताते चलें कि यह गांव अंबा से 3 किमी की दूरी पर एनएच 139 पर अवस्थित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement