23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीर-गरीब के बीच का भेद मिटा देता है अबीर

साक्षर भारत मिशन की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित हसपुरा : प्रखंड परिसर स्थित लोक शिक्षा कार्यालय के प्रांगण में साक्षर भारत मिशन व अक्षर आंचल की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता केआरपी उदय कुमार ने की. कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा नेता विजय कुमार अकेला थे. इस […]

साक्षर भारत मिशन की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित
हसपुरा : प्रखंड परिसर स्थित लोक शिक्षा कार्यालय के प्रांगण में साक्षर भारत मिशन व अक्षर आंचल की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता केआरपी उदय कुमार ने की. कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा नेता विजय कुमार अकेला थे.
इस मौके पर गायक टीम लीडर डिंडिर के प्रेम तुफानी, बड़ौखर के अशोक सिंह, डिहुरी के बीरा यादव ने अपनी संगीत कलाकारों की प्रस्तुति देकर लोगों को खूब झुमाया. मगध में होली खेले साक्षरता रघुबीरा, नशामुक्ति होयले बिहार, सोनपुर में होली खेले बाबा हरिहरनाथ, गया में खेले गजाधर जैसे गीतों की प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि लोग झूमने पर मजबूर हो गये. मुख्य अतिथि श्री अकेला ने कहा होली का पर्व आपसी भाईचारा के साथ सौहार्द बढ़ाता है. साक्षरताकर्मियों ने जो ऐसी परंपरा का शुरुआत की है, काबिले तारीफ है.
कहा कि आपस में मिल-जुल कर होली पर्व की खुशियां बांटें. उदय कुमार, उमेश पासवान, नरेश कुमार, शोभा देवी, बिंदेश्वर राम ने कहा हिंदुओं की होली, तो मुसलिमों का ईद गले मिलने का त्योहार है. बगैर भेदभाव के त्योहार हम सब मिल कर मनाते हैं. रामनारायण राम, अरविंद प्रसाद, जितेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, मीरचंद राम, राम प्रवेश सिंह, प्रेरक शिवशंकर वर्मा, करण कुमार, अनिरुद्ध कुमार, टोलासेवक ललन चौधरी, महेंद्र राजवंशी ने कार्यक्रम की सफलता पर समारोह में भाग लिए. सभी टीमों के प्रति प्रसन्नता जतायी. सभी होली गायक कलाकारों को लोक शिक्षा समिति की ओर से बेहतर गायन पर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें