!!सुजीत कुमार सिंह!!
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्द्रार में पदस्थापित डॉ तालकेश्वर सिंह को पौथु पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पौथु पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित डॉ तालकेश्वर सिंह शराब के नशे में झंडोतोलन कर रहे हैं.
पुलिस जबतक छापेमारी करती तबतक डॉ साहब झंडा फहरा चुके थे. झंडोतोलन के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल जांच हेतु पुलिस रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई.
पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की है डॉ तालकेश्वर सिंह हमेशा शराब के नशे में आते हैं.