14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगी बिहटा तक की पदयात्रा

दाउदनगर अनुमंडल : बिहटा से अनुग्रह नारायण तक रेलवेलाइन निर्माण कराने की मांग को लेकर 26 जनवरी को जिले के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से जनांदोलन समिति की पदयात्रा शुरू होगी, जो 29 जनवरी को बिहटा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में तब्दील हो जायेगी. यह पदयात्रा पूरी तरह ऐतिहासिक होगी. उक्त […]

दाउदनगर अनुमंडल : बिहटा से अनुग्रह नारायण तक रेलवेलाइन निर्माण कराने की मांग को लेकर 26 जनवरी को जिले के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से जनांदोलन समिति की पदयात्रा शुरू होगी, जो 29 जनवरी को बिहटा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में तब्दील हो जायेगी.
यह पदयात्रा पूरी तरह ऐतिहासिक होगी. उक्त बातें जनांदोलन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डाॅ प्रकाश चंद्रा के कार्यालय में उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि इसमें औरंगाबाद, अरवल से लेकर पटना जिले के लोग भाग लेंगे. जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, बिहटा की जनता लंबे समय से यह मांग कर रही है, लेकिन आजादी के 70 साल गुजर जाने के बाद भी इस इलाके में रेलवे लाइन बिछाया नहीं गयी. डाॅ प्रकाश चंद्रा ने कहा पदयात्रा में क्षेत्र की जनता तन, मन, धन के साथ भाग लेगी. रेलवेलाइन का निर्माण हो जाने पर एक तरफ जहां बिहटा से औरंगाबाद की दूरी कम होगी, वहीं इस कृषि प्रधान क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. उपप्रमुख नंद शर्मा को वाहन के साथ-साथ पूरे दाउदनगर इलाके में प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी दी गयी. इस मौके पर पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह, डाॅ अनिल कुमार मंडल, सत्यनारायण सिंह, अरविंद यादव, नागेंद्र सिंह, अरुण कुमार यादव, चिंटू मिश्रा, भृगुनाथ सिंह, प्रशांत इंद्रगुरु, मनीष यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
क्या है रेलवेलाइन परियोजना का इतिहास : जानकारी के अनुसार आरा से सांसद रहे चंद्रदेव प्रसाद वर्मा ने 1980 में बिहटा स्टेशन से अनुग्रह नारायण रोड तक रेलवे लाइन का मुद्दा पहली बार लोकसभा में उठाया था. वर्ष 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने अरवल में रेलवे आरक्षण सेंटर के उद्घाटन के समय बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण की घोषणा की थी. इसके बाद अक्तूबर 2007 में पालीगंज में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 118.45 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया था. प्रस्तावित स्टेशनों में बिहटा, अमहारा, बिक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज, बारा, अरवल, राजा बिगहा, जयपुर, शमशेरनगर, दाउदनगर, अरंडा, ओबरा, अनुग्रह नारायण, भरथौली व औरंगाबाद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें