आॅटो में सवार थी छात्रा, मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती
Advertisement
आॅटो -ट्रैक्टर की टक्कर में हुई घायल टूटीं हड्डियां
आॅटो में सवार थी छात्रा, मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती औरंगाबाद/गया : शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला में भाग लेने जा रही स्वर्गीय मोहन मिस्त्री की बेटी गुड़िया कुमारी (15 वर्ष ) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसके एक पैर की हड्डी कई जगहों पर टूट गयी. गंभीर […]
औरंगाबाद/गया : शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला में भाग लेने जा रही स्वर्गीय मोहन मिस्त्री की बेटी गुड़िया कुमारी (15 वर्ष ) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसके एक पैर की हड्डी कई जगहों पर टूट गयी. गंभीर स्थिति में उसे मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल लाया गया. घटना औरंगाबाद जिले के गोह थाना के पिपराही गांव की है. सरस्वती प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नौवीं की छात्रा गुड़िया सुबह नौ बजे अपने स्कूल जा रही थी.
उसे राज्य सरकार के कार्यक्रम मानव शृंखला में भाग लेना था. वह आॅटो में सवार हो कर जा रही थी. एकौला मोड़ के पास आॅटो एक ट्रैक्टर से टकरा गया. सभी सवार गिर कर जख्मी हो गये,इनमें गुड़िया अधिक जख्मी हो गयी. उसके पैर की हड्डी टूट गयी. वह अभी मेडिकल काॅलेज में डाॅ महेश चौधरी के वार्ड में भरती है. उसकी मां शारदा ने बताया कि डाॅक्टर ने दर्द की दवा दी है. अस्पताल में उसके दोनों भाई भी हैं. वह अभी ठीक है,लेकिन बातचीत की स्थिति में नहीं है. उसकी मां ने बताया कि घटना के बाद वह काफी डरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement