Advertisement
डीएम व एसपी ने मिल कर सुलझाया जमीन का विवाद
औरंगाबाद : कुटुंबा प्रखंड के सोनरखाप गांव में दो समुदायों के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिये समाहरणालय में एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीएम कंवल तनुज व एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान दोनों समुदायों के लोगों से विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान […]
औरंगाबाद : कुटुंबा प्रखंड के सोनरखाप गांव में दो समुदायों के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिये समाहरणालय में एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीएम कंवल तनुज व एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से की.
इस दौरान दोनों समुदायों के लोगों से विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि जो एक एकड़ 11 डिसमिल जमीन है, उसमें से 55 डिसमिल जमीन एक समुदाय को कब्रिस्तान बनाने के लिए निर्धारित मूल्य पर रजिस्ट्ररी कर दें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके और शेष बची जमीन में मंदिर का निर्माण कराया जाए. इस पर दोनों समुदाय सहमत हो गये.डीएम ने 22 जनवरी को एसडीओ, एसडीपीओ वहां पहुंचेंगे और जमीन की मापी करा कर समस्या का निदान करायेंगे. बैठक में एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष कुमार राय, अभाविप नेता दीपक कुमार, उज्जवल कुमार सहित दोनों पक्ष के दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement