Advertisement
घर-आंगन की खुशहाली के लिए दिखायेंगे एकजुटता
औरंगाबाद कार्यालय : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नशामुक्त बिहार का संदेश देश दुनिया में पहुंचाने के लिए पूरे राज्य में मानव शृंखला बना कर एक कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं, तो औरंगाबाद जिला प्रशासन अपने जिले में 371 किमी लंबी मानव शृंखला का एक इतिहास रचने की योजना बनायी है. इसके लिए प्रतिदिन बैठकें […]
औरंगाबाद कार्यालय : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नशामुक्त बिहार का संदेश देश दुनिया में पहुंचाने के लिए पूरे राज्य में मानव शृंखला बना कर एक कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं, तो औरंगाबाद जिला प्रशासन अपने जिले में 371 किमी लंबी मानव शृंखला का एक इतिहास रचने की योजना बनायी है. इसके लिए प्रतिदिन बैठकें आयोजित हो रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक जुलूस निकाले जा रहे हैं
जिला से लेकर प्रखंड तक और पंचायत से लेकर गांव तक लोगों में एक संदेश पहुंचाया जा रहा है कि मानव शृंखला का एक मिसाल हम पेश करें. रविवार के दिन जिले भर के शिक्षकों के साथ एक बडी बैठकें हुई थीं. सोमवार के दिन जिले भर के जन वितरण प्रणाली विक्रेताआंे के साथ एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इसमें स्वयं जिला पदाधिकारी शामिल हुए थे. डीएम ने खुद मोटरसाइकिल की सवारी की़ यह औरंगाबाद के इतिहास में एक नयी पहल थी. पहली बार लोगों में उत्साह भरने के लिये कोई डीएम मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल हुआ था. जिलाधिकारी का उत्साह को देख कर शहर से जब मोटरसाइकिल जूलूस गुजर रही थी तो सडक के दोनों ओर के दुकानदार उनका अभिवादन कर रहे थे.
62 किमी होगा मेन रूट
औरंगाबाद जिले में जो मानव शृंखला बनायी जानी है, उसका मेन रूट है रोहतास और औरंगाबाद जिले के सीमा से होकर गुजरती सोन नदी का गैमन पुल. इस पुल पूरबी छोर से मानव शृंखला शुरू होगी, जो सिरिस टेंगरा, जोगिया, जसोइया मोड तक आयेगी.यहां से यह शृंखला उत्तर दिशा की ओर घूमेगी जो मोड़ डिहरी, ओबरा, दाउदनगर, शमशेर नगर से होते हुए अरवल जिले के सीमा तक जायेगी. इस मेन रूट में दो से तीन लाइन की शृंखला बनाने की योजना है. सब रूट 300 किमी की होगी, जिसमें सभी प्रखंड शामिल होंगे. हालांकि अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि किन-किन प्रखंडों से होते हुए मानव शृंखला गुजरेगी.
एंबुलेंस की होगी व्यवस्था
मानव शृंखला पर सोमवार को जिला पदाधिकारी ने जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, एनसीपी , लोजपा, बसपा के प्रतिनिधि शामिल हुए. डीएम ने इन्हें बताया कि मानव शृंखला के समय पीने की पानी और एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. आप लोग इसमंे अधिक से अधिक योगदान दें, ताकि यह जिला नया कीर्तिमान स्थापित कर सूबे के मुखिया के हाथों को मजबूत कर सकें.
मनोरंजन के लिए होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप लोग अपने क्षेत्र के कलाकारों को उत्साहित करें और उन्हें मानव शृंखला के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करने के लिये प्रेरित करें. संगीत से लोगोें में उत्साह बढ़ता है और मानव शृंखला में खड़े लोग जब उत्साहित होंगे़.
विश्वस्तर पर बनानी है राज्य की पहचान
जिलाधिकारी ने कहा कि इस सूबे का नाम देश दुनिया में रौशन करना है. हमारी सरकार की अच्छी पहल है. सूबे के मुख्यमंत्री ने बिहार को नशामुक्त बनाया है और यह संदेश पूरे दुनिया में फैलाना चाहते हैं. इस राज्य के जनता होने के नाते हम सभी का दायित्व बनता है कि मुख्यमंत्री के इस अभियान को सफलीभूत करें. डीएम ने यह भी कहा कि नशामुक्त बिहार बनना इस राज्य के लिए स्वाभिमान की बात है और नशामुक्ति का संदेश दुनिया में फैलाना एक नया इतिहास का रचना करने के सामान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement