Advertisement
नक्सली संगठनों को खत्म करें : माओवादी
फरमान. शनिवार की रात कई स्थानों पर साटे गये पोस्टर, गांववालों में दहशत भाकपा माओवादियों की धमक से क्षेत्र के लोगों की उड़ी नींद नवीनगर : औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नवीनगर में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी द्वारा शनिवार की रात विभिन्न स्थानों पर चिपकाये गये पोस्टर से लोगों में दहशत है. वर्ष 2017 […]
फरमान. शनिवार की रात कई स्थानों पर साटे गये पोस्टर, गांववालों में दहशत
भाकपा माओवादियों की धमक से क्षेत्र के लोगों की उड़ी नींद
नवीनगर : औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नवीनगर में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी द्वारा शनिवार की रात विभिन्न स्थानों पर चिपकाये गये पोस्टर से लोगों में दहशत है. वर्ष 2017 में नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में नक्सली पोस्टर चिपकाने की यह पहली घटना है. पोस्टर के सहारे माओवादियो ने अपनी उपस्थिति का एहसास करा दिया है.
कई महीने से इस क्षेत्र में इनकी सुगबुगाहट नहीं थी. कुछ महीने पूर्व बिहार-झारAखंड सीमा क्षेत्र में अवस्थित रामनगर बाजार से दक्षिण जंगल स्थित पहाड़ के बंकर में कुछ सामग्री इकट्ठा किये जाने की सूचना जिला पुलिस अधिकारी को मिली थी. इसे ध्वस्त कर दिया गया था. इसके बाद से यहां के लोग सुकून महसूस कर रहे थे. नया साल शुरू होने के साथ ही जनवरी में माओवादियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर की धमक ने फिर से इस इलाके की नींद उड़ा दी है. शनिवार की रात्रि नवीनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड सिमरा, मिर्जापुर गेट, सिमरा-रामपुर रोड स्थित पैक्स अध्यक्ष के आवास की बाउंड्री व रामपुर पंचायत भवन समेत विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चिपकाये गये हैं.
सादे कागज पर लाल व हरे रंग से हाथों द्वारा लिखे पोस्टर के स्लोगन में तृतीय प्रस्तुत कमेटी टीपीसी को पुलिस के साथ गंठजोड़ करने की बात दर्शाते हुए आमजनों से अपील कर उन्हें सावधान किया गया है.
बताया गया है कि राज्यपोषित सशस्त्र खुफिया गिरोह टीपीसी, जेजेएमपी, जेपीसी, एफएलएफआइ के काले कारनामों को जनता पर्दाफाश करे, जनता की उपलब्धियों को मटियामेट करनेवाली टीपीसी को जनता मार गिराये और इनके साथ संबंध रखनेवाले तथा इनसे मोबाइल पर बात करनेवालों को भी सावधान किया है. जाने-अनजाने इनका साथ देनेवालों को जनता के समक्ष आत्मसमर्पण कर आमलोगों की तरह जीवनयापन करने का भी आह्वान किया है.
कहा है कि टीपीसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि पुलिस का शस्त्र खुफिया गिरोह है. बेगुनाह लोग अपनी जान न गंवायें. टीपीसी पर निजी संपत्ति के लिए रुपये उगाही करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पैसा नहीं देने की हिदायत दी गयी है. निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी लिख कर अपने संगठन का एहसास कराया है. पोस्टर के संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है. पोस्टर को नवीनगर पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि पोस्टर के संबंध में छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement