13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिटिल चैंप में अनिकेत बिखेरेंगे सुरों का जलवा

20 जनवरी को मुंबई में गायेंगे गीत औरंगाबाद सदर : ऐसा पहली बार होगा जब औरंगाबाद का एक नन्हा बालक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने सुरों का जलवा बिखेरेगा. माली थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह के 11 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार को यह मौका मिला है. औरंगाबाद डीएवी स्कूल के पांचवीं कक्षा […]

20 जनवरी को मुंबई में गायेंगे गीत

औरंगाबाद सदर : ऐसा पहली बार होगा जब औरंगाबाद का एक नन्हा बालक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने सुरों का जलवा बिखेरेगा. माली थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह के 11 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार को यह मौका मिला है. औरंगाबाद डीएवी स्कूल के पांचवीं कक्षा का छात्र अनिकेत अपने चार साल के कड़े प्रशिक्षण और रियाज से आज टीवी के द्वारा आयोजित रियलिटी शो ‘सारेगमप के लिटिल चैंप’ में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे. इससे पहले भी अनिकेत का चयन इंडियन आइडल के फाइनल राउंड के लिए हुए था.

सुरों में उतार-चढ़ाव के कारण इस मंच पर वो पिछड़ गया था. 20 जनवरी को लिटिल चैंप के लिये मुंबई में अनिकेत अपने गीत गाने वाले है. इनकी प्रसिद्धि पर मां नीरज देवी, कपिलदेव संगीत महाविद्यालय के गुरुदेव दिनेश पांडेय ने अनिकेत को आशीर्वाद दिया है. गुरु रणविजय शर्मा, शिशिर कुमार पुरइयार, व्यवस्थापक राजीव कुमार पांडेय, सौरभ सम्राट, निरंजन विद्यार्थी, चंदन कुमार सिंह ने अनिकेत को शुभकामनाएं दी है. अनिकेत के पिता सुजीत ने बताया कि बचपन से ही इसकी रुचि गाने में थी. 20 से 25 जनवरी तक आयोजित होनेवाले लिटिल चैंप में अनिकेत अपने सुरों को साधते नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें