Advertisement
बच्चे से विवाद में जम कर हुई मारपीट, तीन जख्मी
एक महिला भी हुई घायल, टांगी से मारने का लगाया आरोप औरंगाबाद नगर : बुधवार को बच्चे-बच्चे के बीच उत्पन्न हुए विवाद के कारण ओबरा थाना क्षेत्र के जियादीपुर गांव में जम कर मारपीट की घटना घटी. इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जिसमे सुरेंद्र साव की हालत गंभीर बनी […]
एक महिला भी हुई घायल, टांगी से मारने का लगाया आरोप
औरंगाबाद नगर : बुधवार को बच्चे-बच्चे के बीच उत्पन्न हुए विवाद के कारण ओबरा थाना क्षेत्र के जियादीपुर गांव में जम कर मारपीट की घटना घटी. इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जिसमे सुरेंद्र साव की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि, इसकी बहन संजू देवी व चाचा भज्जू साव को भी चोट लगी है.
जानकारी देते हुए जख्मी के परिजनों ने बताया कि संजू देवी का बच्चा दिलीप कुमार गली में खेल रहा था, इसी बीच रास्ते से अशोक विश्वकर्मा धान का बोझा लेकर जा रहे थे. गली में खेल रहे बच्चे के साथ वे मारपीट कर दिये, जब मना करने के लिए सुरेंद्र साव व भज्जू साव पहुंचे, तो टांगी से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जब बचाव करने के लिए संजू देवी पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की. जख्मी के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना ओबरा थाना को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement