17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक निकाह में आठ जोड़ों की धूमधाम से शादी

सामूहिक निकाह के लिए बैठे दूल्हे. औरंगाबाद सदर : शहर के मदरसा इसलामिया के प्रांगण में रविवार को इसलामिक रीति-रिवाज से आठ गरीब लड़के-लडकियों की शादी करायी गयी. इसलामी बढ़ते कदम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का गवाह शहर के कई गण्यमान्य और समाजसेवी सहित सैकड़ों लोग बने. इस कार्यक्रम के तहत आयोजन स्थल पर […]

सामूहिक निकाह के लिए बैठे दूल्हे.

औरंगाबाद सदर : शहर के मदरसा इसलामिया के प्रांगण में रविवार को इसलामिक रीति-रिवाज से आठ गरीब लड़के-लडकियों की शादी करायी गयी. इसलामी बढ़ते कदम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का गवाह शहर के कई गण्यमान्य और समाजसेवी सहित सैकड़ों लोग बने. इस कार्यक्रम के तहत आयोजन स्थल पर विवाह संबंधित खूब तैयारी की गयी थी. बड़े से पंडाल में निकाह के साथ वर-वधू के सैकड़ों परिजनों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था. सामूहिक विवाह समारोह में शादी के उपरांत नवविवाहित जोड़ों को ढेर सारे उपहार भी संगठन की ओर से दिये गये. ‘इसलामी बढ़ते कदम’ द्वारा आयोजित सामूहिक निकाह 2016 के संयोजक सैयद अतहर हुसैन मंटू ने बताया कि सामूहिक निकाह में आये जोड़ो की तलाश एक वर्ष में संपन्न हुई. हर वर्ष यह आयोजन समुदाय के गरीब लड़के-लड़कियों के लिए किया जाता है. जकात के पैसे से यह आयोजन अब तक संभव होते आया है.
इन जोड़ों की हुई शादी : सामूहिक निकाह कार्यक्रम में जमीला खातून संग जाकिर हुसैन, नाजनीन परवीन संग मो साबिर, चंदा परवीन संग मो शकील, मोसरत खातून संग मो अलाउद्दीन, तहरून खातून संग मो औरंगजेब, साहिना खातून संग मो शकील, नाजनीन खातून संग मो इसराइल, रेहाना खातून संग मो फिरोज की शादी करायी गयी. निकाह पढ़नेवाले मौलाना कारी शाहिद अनवर, मौलाना अख्तर हुसैन और मौलाना वहाजुद्दीन द्वारा निकाह पढ़ाया गया. इस समारोह में इनके अलावे मुख्य रूप से जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद सतीश सिंह, इरफान अहमद, संगठन के जुल्फेकार हैदर, जहीर अहसन आजाद, वर्तमान संयोजक मोज्जफर इमाम, मो इकबाल, मो खालीद, शाहीद खान, मो असलम, महफूज आलम, आफताब राणा, जमाल अशरफ, सैयद मो दायम आिद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें