Advertisement
ट्रक व कार की टक्कर में होटल व्यवसायी की मौत
दुखद. नेशनल हाइवे पर 12 घंटे के अंदर दूसरा हादसा औरंगाबाद शहर : बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के समीप जेपी लाइन होटल के सामने एनएच दो पर ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में होटल व्यवसायी अजीत सिंह के पुत्र राकेश रोशन की मौत हो गयी. जबकि, साथ में रहे होटल मैनेजर […]
दुखद. नेशनल हाइवे पर 12 घंटे के अंदर दूसरा हादसा
औरंगाबाद शहर : बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के समीप जेपी लाइन होटल के सामने एनएच दो पर ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में होटल व्यवसायी अजीत सिंह के पुत्र राकेश रोशन की मौत हो गयी. जबकि, साथ में रहे होटल मैनेजर पिंटू कुमार और पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पता चला है कि पंकज की स्थिति गंभीर होने के कारण अस्पताल के डाक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल रेफर किया है. राकेश रोशन शहर से सटे रावल बिगहा गांव के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम राकेश, पिंटू और पंकज डेहरी की ओर से औरंगाबाद लौट रहे थे, पंकज कार चला रहा था .इसी क्रम में जोगिया के समीप एक ट्रक से कार टकरा गयी, जिससे राकेश की मौत हो गयी. कुछ लोगों के सहयोग तीनों को सदर अस्पताल लाया गया.
इधर, जैसे ही दुर्घटना की खबर मिली, परिजन दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे. हर कोई घटना को लेकर चिंतित और दुखी दिख रहा था. पता चला कि राकेश रोशन शहर के प्रतिष्ठित जेके मोटल का मालिक था और चर्चित होटल व्यवसायी रविंद्र सिंह का भतीजा. घटना के बाद रविंद्र सिंह और अरुणंजय सिंह के साथ-साथ अन्य परिजनों की हालत काफी खराब है. परिजनों का चीत्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. सांत्वना देनेवालों की भी कतार लगी थी. घटना की जानकारी पाकर सदर अस्पताल में सैकड़ों की भीड़ लग गयी, जिसने भी सुना दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement