प्रखंड बीस सूत्री क्रिन्यावयन समिति की बैठक में सम्मानित की गयी सीओ हसपुरा. प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में हसपुरा अंचल को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में पूरे बिहार में प्रथम स्थान आने पर सीओ को सम्मानित किया गया. इससे पहले बिहार गीत के साथ बैठक की शुरूआत हुई. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने हसपुरा अंचल को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के रैंकिंग में प्रथम आने पर सीओ कौशल्या कुमारी को सदन की तरफ से बधाई दी. इसके बाद सदन की तरफ से बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रकांत मुन्ना ने सम्मानित किया. बैठक में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन के पेंडिंग रहने या बनने के बाद भी निर्गत नहीं होने का मामला उठा. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि 906 आवेदन पेंडिंग है, जबकि पेंशन योजना का 83 आवेदन पेंडिंग है. स्वास्थ्य विभाग से शामिल हुए अस्पताल प्रबंधक रवि प्रकाश ने बताया की किशोरियों को कैंसर से बचाव के लिए टीका लगाना है, लेकिन जागरूकता के अभाव में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. सदस्य वीरभद्र सिंह ने बघोई स्वास्थ्य केंद्र को जर्जर भवन से दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की. प्रबंधक ने मुखिया व अन्य अधिकारियों से सरकारी भवन उपलब्ध कराने की मांग की. मामला उठा कि शिक्षा विभाग द्वारा कोइलवां मिडिल स्कूल की महिला शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी व कुमकुम कुमारी बीच विवाद के समाधान के लिए दोनों को दो विद्यालयों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया. वहीं, गुलजार बिगहा के विद्यालय को रामपुर कैथी में शिफ्ट किये जाने बावजूद शिक्षक को कोइलवां भेजना गंभीर मामला है. इस पर बीइओ अशोक कुमार ने कहा की इसपर कार्रवाई की जायेगी. सदस्य कौशलेंद्र शर्मा ने प्रखंड में उर्वरक का आवंटन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा की दाउदनगर अनुमंडल को धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन उर्वरक का आवंटन उन प्रखंडों से भी कम है जहां न धान होता है न ही वहां कृषि योग्य भूमि है. सदन ने सर्व सम्मति से डीएम से आवंटन बढ़ाने की मांग करने का प्रस्ताव पारित किया. सदन में बिस्कोमान के सेल्समैन राहुल कुमार द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने का मुद्दा छाया रहा. सदस्यों ने आरोप लगाया की राहुल उर्वरक लेने आये किसानों को गाली देकर अपमानित करते है. पहले भी सेल्समैन पर ग्रामीणों के साथ हाथापाई के बाद ग्रामीणों द्वारा उसकी पिटाई की गई थी. इसलिए सदन ने प्रस्ताव पारित किया की ऐसे कर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जाये. बीडीओ ने सदन को आश्वासन दिया की कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. बैठक की अध्यक्षता चंद्रकांत मुन्ना ने की व संचालन बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने किया. बैठक में प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, मनरेगा पीओ शशी कुमारी, प्रभारी बीएओ अनिल कुमार, स्वच्छता कोडिनेटर दिवेंद्र कुमार नयन, एमओ, वरीय एसआई पवन कुमार, सांसद प्रतिनिधि कृष्णा भारती, सदस्य श्रीकांत वर्मा, डॉ फैज अहमद, राधिका सोनी, गंगादयाल पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

