Advertisement
गांधीनगर में शिक्षक के बंद घर से छह लाख की चोरी, उड़ाये गहने
अपराध. दीपावली मनाने अपने गांव देव के कंचनपुर गया था पूरा परिवार ग्रिल का ताला तोड़ कर घर में घुसे चोर चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही पुिलस औरंगाबाद शहर : शहर के गांधीनगर मुहल्ले में चाेरों ने एक बंद घर से नकद व गहने समेत करीब छह लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. […]
अपराध. दीपावली मनाने अपने गांव देव के कंचनपुर गया था पूरा परिवार
ग्रिल का ताला तोड़ कर घर में घुसे चोर
चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही पुिलस
औरंगाबाद शहर : शहर के गांधीनगर मुहल्ले में चाेरों ने एक बंद घर से नकद व गहने समेत करीब छह लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना तब हुई, जब मकान मालिक अपने परिवार के साथ दीपावली की छुट्टियां मनाने गांव गये थे.
घर में सन्नाटा पाकर चोर घर में घुसे और नगद व जेवरात के साथ-साथ अन्य सामान भी चुरा ले गये. यहां देव थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी देवेंद्र कुमार के घर में चोरी की घटना घटी है. देवेंद्र शिक्षक हैं और सटवट मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं. शनिवार को एक किरायेदार के भरोसे देवेंद्र सिंह पूरा मकान छोड़ कर घर चले गये. किरायेदार भी बिना किसी को सूचित किये चला गया. इसी बीच रात के सन्नाटे का फायदा उठा कर चोरों ने खाली पड़े घर में चोरी की योजना बना डाली. पहले आगे की ग्रिल का ताला तोड़ा और फिर घर में घुस गये.
धीरे-धीरे घर के दो कमरों का ताला तोड़ा, फिर दीवान, अलमारी और बक्से को खंगाला. इनमें रखे सारे जेवरात व नगदी लेकर आराम से चले गये. गृहस्वामी की मानें तो लगभग छह लाख रुपये की चोरी हुई है.
गृहस्वामी को घटना की सूचना अगले सुबह पड़ोसियों द्वारा दी गयी. घटना की सूचना पाकर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. नगर थाना में गृहस्वामी के बयान पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि गांधीनगर मुहल्ले में पहले भी चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं. बावजूद घटना पर अंकुश होते नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement