Advertisement
दीपावली की रात हुई दधपा गांव में चोरी, किसी को भनक तक नहीं
पड़ोसी के घर का गेट बाहर से किया बंद घटना को अंजाम देने से पहले बाहर लगे बल्ब को तोड़ा कुटुंबा : प्रखंड के दधपा गांव में दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने विनोद मेहता के घर से हजारों का सामान चुरा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर घर के पिछले दरवाजे को निकाल कर […]
पड़ोसी के घर का गेट बाहर से किया बंद
घटना को अंजाम देने से पहले बाहर लगे बल्ब को तोड़ा
कुटुंबा : प्रखंड के दधपा गांव में दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने विनोद मेहता के घर से हजारों का सामान चुरा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर घर के पिछले दरवाजे को निकाल कर घटना का अंजाम दिये. घर में एक बूढ़ी महिला सोयी थी और परिवार के अन्य सदस्य उपर छत पर सोये थे. जिस घर में बूढ़ी महिला सोयी थी, चोरों ने उस घर में बाहर से ताला बंद कर दिया. सुबह ताला तोड़ को परिजनों ने उन्हें बाहर निकाला. विनोद के अनुसार चोरों ने 2 बक्सा व एक अटैची गायब किया, जिसमें नगद, कपड़े व जेवर रखा हुए थे.
उन्होंने बताया कि तकरीबन 50 हजार रुपये का सामान चोरी हुई है. घटना के समय किसी को कोई भनक न लगे इसके लिए बाहर लगे बल्ब को चोरों ने फोड़ दिया और बगलवाले घर में बाहर से सिकड़ी लगा दिया. सूचना मिलने पर कुटुंबा पुलिस ने पहुंचकर तहकीकात की है. थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि जल्द हीं घटना का उद्भेदन किया जायेगा. बताते चलें कि पांच दिन पहले गांव के विजय मेहता का 2 एचपी का मोटर अज्ञात लोगों ने गायब किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement