औरंगाबाद सदर : सदर अस्पताल में दलालों की सक्रियता कोई नई बात नहीं. पहले भी अस्पताल दलालों को लेकर चर्चा में रहा है, पर उन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. पहले जहां सदर अस्पताल में आये मरीजों को बहला-फुसला कर दलाल इलाज के लिए उन्हें निजी क्लिनिक की चौखट तक ले जाया करते थे, वहीं अब दलाल मरीजों को एक नये तरीके से ठगने का काम शुरू कर दिये हैं. सदर अस्पताल कैंपस में चल रही जेनेरिक दवा दुकानों से सांठगांठ कर दलाल मरीजों को जेनेरिक दवा खरीदवाने के नाम पर उनकी जेब ढीली कर रहे हैं या यूं कहें कि दवाओं की खरीदारी के नाम पर मरीजों को लूटा जा रहा है.
सदर अस्पताल के कर्मी ही भी इसे दबी जुबान स्वीकार करते हैं. भोले-भाले मरीजों को जब इलाज के दौरान दवाओं की जरूरत पड़ती है तो पूर्व से सक्रिय दलाल ऐसे मरीजों को भांप कर उन्हें पहले से तय जेनरिक दवा दुकानों पर ले जाया करते हैं और दवा खरीदवाने के साथ ही उनसे मोटे रुपये मेडिकल काउंटर पर भुगतान करवाते हैं. इसके बाद दलाल मेडिकल दुकानदारों से पहले से तय 20 से 25 प्रतिशत कमीशन वसूल रहे हैं. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में पूर्व से दो जेनरिक मेडिकल संचालित हैं, लेकिन हाल ही में एक नई दवा दुकान के खुल जाने से इनकी संख्या अब तीन हो गयी है.
अस्पताल की रैंडम जांच का जिलाधिकारी ने दिया था आदेश : एक सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य विभाग की हुई बैठक में जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सदर अस्पताल के क्रियाकलाप पर नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि अस्पताल की व्यवस्था ठीक करते हुए अस्पताल प्रशासन मरीजों के इलाज में मदद करे.
साथ ही, सदर अस्पताल में सक्रिय दलालों पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल की एक रैंडम जांच करायी जाये, ताकि दलालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. अगर ऐसा होता है तो इसका लाभ मरीजों को मिलेगा और अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, निजी अस्पताल और क्लिनिक भी इस जांच में पकड़े जायेंगे. लेकिन, अब तक अस्पताल में रैंडम जांच नहीं किये जाने के कारण दलाल सक्रिय हैं और मरीजों को वे अपने झांसे में फांस कर उन्हें लूटने का काम कर रहे हैं.
रैंडम जांच कर की जायेगी कार्रवाई
दलालों का मामला अब तक संज्ञान में नहीं आया है, पर सदर अस्पताल की व्यवस्था को पहले से ठीक किया गया है. दलालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल की रैंडम जांच करते हुए मरीजों के लिए बहाल सुविधा को ठीक किया जायेगा और ऐसे मेडिकल हॉल व निजी क्लिनिकों पर भी कार्रवाई की जायेगी, जो दलालों को पनाह दे रहे हैं.
डाॅ राजकुमार प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी