14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सौ पाउच के साथ एक धराया

खुलासा. सोन नदी के रास्ते झारखंड के डाल्टेनगंज से लायी जा रही शराब झारखंड का रहनेवाला है धंधेबाज नदी के अंदर ही बालू के टीले में छिपा कर रखता था शराब ग्राहक बन कर सादे लिबास में पहुंची पुलिस औरंगाबाद/बारुण : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू होने के बाद भी बिहार से सटे […]

खुलासा. सोन नदी के रास्ते झारखंड के डाल्टेनगंज से लायी जा रही शराब

झारखंड का रहनेवाला है धंधेबाज
नदी के अंदर ही बालू के टीले में छिपा कर रखता था शराब
ग्राहक बन कर सादे लिबास में पहुंची पुलिस
औरंगाबाद/बारुण : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू होने के बाद भी बिहार से सटे झारखंड व अन्य दूसरे राज्यों से आसानी से शराब लायी जा रही है और उसे बेचा भी जा रहा है. शराबबंदी के बाद शराब सेवन करनेवाले लोगों को एक फायदा यह मिला कि उन्हें घर बैठे-बैठे आसानी से शराब उपलब्ध हो जा रही है. भले ही उसकी कीमत पांच गुनी क्यों न हो. शराब के धंधेबाजों को भी पुलिस के सारे दांव-पेंच और चेक पोस्ट की जानकारी अच्छी-खासी हो गयी है और उनके द्वारा शराब लाने के लिये नित नये-नये हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी इसकी काट खोजने में लगी है.
नरारी थाना की पुलिस ने एक शराब कारोबारी को बिल्कुल फिल्मी अंदाज में ग्राहक बन कर धर दबोचा और उसके पास से अवैध शराब के 400 पाउच को बरामद किये. प्राप्त जानकारी के अनुसार नरारी थाना क्षेत्र के एक धंधेबाज द्वारा नदी के रास्ते झारखंड के डाल्टेनगंज से देशी शराब लाकर सोन तटीय इलाकों में मजदूरों के बीच बेचा जा रहा था. शराब लाकर उसे नदी के बीच टीले में छुपा कर रख दिया जाता था और ग्राहक तय कर उसे बेचा जा रहा था और यह सारा कारोबार तैर कर किया जाता था. उसे पकड़ना पुलिस के लिये टेढ़ी खीर साबित हो रहा था. क्योंकि, कई बार पुलिस ने इसे पकड़ने के लिये कई बार छापेमारी भी की.
लेकिन, वह बार-बार नदी के मार्ग से भाग निकलता था. इस बार नरारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने नयी तरकीब निकाली और उसे बिल्कुल फिल्मी अंदाज में पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि कारोबारी दिनेश चौधरी झारखंड के गंगवार से काफी मात्रा में नदी के रास्ते देशी शराब लेकर आ रहा है. सूचना के बाद उन्होंने अपने साथ सैप जवान दयानंद प्रसाद यादव, अवधेश सिंह, ठाकुर रंजन कुमार, कृष्णा गोस्वामी तथा कुछ एसटीएफ के जवानों के साथ लेकर इंद्रपुरी बराज से एल एंड टी के साइट की ओर जानेवाली कच्चे रास्ते में छिप गये तथा सादे वेश में वहां से एल एंड टी कंपनी की टोपी पहन कर सर्वे के काम का दिखावा करने लगे.
इसी बीच उन्होंने देखा कि दिनेश नदी से तैरते हुए पीपल के घाट के पास छोटे-छोटे दो प्लास्टिक के बोरे के साथ उतरा. थानेदार ने उसके उतरते ही ग्राहक बन कर शराब खरीदने की बात की और वह जाल में फंस गया. पुलिस ने उसके पास से 400 देशी शराब पाउच बरामद की, जिस पर कुमार बोटलर्स नवाटोली निर्माणशाला स्टेशन रोड डाल्टेनगंज अंकित है.
नरारी थाने में शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार धंधेबाज (लाल गमछे में), साथ हैं थानाध्यक्ष व अन्य.
पौथू थाने में देशी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों को दिखाते थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें