Advertisement
ओबरा में मना मुहर्रम का त्योहार
ओबरा : हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जानेवाला मुहर्रम का त्योहार ओबरा, कारा, बभंडीहा, भरूब, कोराईपुर, मनोरा, बारा, झुकलाही में विभिन्न मुहर्रम कमेटियों द्वारा परंपरापूर्वक मनाया गया. बुधवार के दिन सुबह में विभिन्न कमेटियों द्वारा ताजिया जुलूस निकाल कर चौक पर स्थापित किया गया. खलीफा मो इस्लाम अंसारी […]
ओबरा : हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जानेवाला मुहर्रम का त्योहार ओबरा, कारा, बभंडीहा, भरूब, कोराईपुर, मनोरा, बारा, झुकलाही में विभिन्न मुहर्रम कमेटियों द्वारा परंपरापूर्वक मनाया गया. बुधवार के दिन सुबह में विभिन्न कमेटियों द्वारा ताजिया जुलूस निकाल कर चौक पर स्थापित किया गया. खलीफा मो इस्लाम अंसारी ने बताया कि इस्लाम धर्म में रमजान की मुहर्रम का महीना भी खुदा की इबादत के लिये खास माना जाता है. इसलामिक कैलेंडर हिजरी संवत में मुहर्रम के महीने से ही साल की शुरुआत होती है. इस महीने की दस तारीख को हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथ 71 लोगों ने अपनी शहादत दी थी.
इसी शहादत की याद में मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है. इसके बाद मुहर्रम का जुलूस निकाल कर पूरे ओबरा में हाय हुसैन, हाय हुसैन के बुलंद नारों के साथ घुमाया गया. मुहर्रम कमेटियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक व भव्य रूप से ताजिया को सजाया गया था. मुहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन चौकस रही. कहीं से कोई अनहोनी घटना की सूचना नहीं मिली है. इस मौके पर मो सोनू खान, साबिर अंसारी, मंसूर अंसारी, मकसूद अंसारी, इरफान अहमद, इरशाद अहमद समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement