ePaper

जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 87 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

5 Dec, 2025 3:53 pm
विज्ञापन
जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 87 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत किया गया आयोजन

विज्ञापन

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत किया गया आयोजन औरंगाबाद कार्यालय. जीविका औरंगाबाद सदर के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत ग्रामीण युवाओं को नियोजन और स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से हाइ स्कूल मैदान, बसडीहा कलां में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. मेले में पहुंचे अतिथियों का जीविका दीदियों ने तिलक और पौधा भेंट कर स्वागत किया. मेले का शुभारंभ जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक राज कुमार, मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य कौशल किशोर, प्रबंधक वित्त पवन कुमार सिंह, प्रबंधक मानव संसाधन युवराज कुमार, प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्रुति कांत पाठक व हरियाली संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा प्रतिमा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, मित्रा, भारतीय जीवन बीमा निगम, सिंधुजा माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, आगिले सिक्योरिटी फोर्स लिमिटेड, याजकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फ्लिपकार्ट, 2050 हेल्थ केयर, डीसी टेक्सटाइल, जेट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड सहित कई कंपनियां शामिल हुईं. मेले में 849 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 87 युवाओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. शेष प्रतिभागियों को दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया. स्वरोजगार के लिए 175 दीदियों और युवाओं ने आवेदन किया. प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 18 से 45 वर्ष के युवा आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति के साथ आकर निबंधन करा सकते हैं और रोजगार के लिए आवेदन दे सकते हैं. जिला परियोजना प्रबंधक ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में आने और मेले से लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रोजगार मेले में निबंधन और नियोजन की प्रक्रिया पूर्णतः नि:शुल्क है और किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है. कार्यक्रम में मंच संचालन प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता व सामुदायिक समन्वयक उपेंद्र कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय समन्वयक चंदा कुमारी ने किया. मेले में शामिल सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं सहयोग करने वाले कर्मियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जीविकोपार्जन विशेषज्ञ काजल रानी, कार्यालय सहायक अजीत कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक रजनीश कुमार, सामुदायिक समन्वयक पप्पू कुमार, रविंद्र कुमार, रूमा वर्मा, विनीता कुमारी, रंजू कुमारी, रोजगार साधनसेवी सलोनी कुमारी, संजय कुमार, अटल बिहारी व राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUJIT KUMAR

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें