औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में रफीगंज थाना के भदवा मध्य ग्रामीण बैंक को आज अपराधियों ने निशाना बनाया.सशस्त्र अपराधियों ने पहले बैंक कर्मी और ग्राहकोंको बंधक बनाकरएक कमरें में बंददिया.इसके बाद 5 लाख 34 हजाररुपये लूट कर फरार हो गये. फिलहाल पुलिसमामलेकीजांच में जुटगयी है.
हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक बाइक पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूटके दौरान अपराधियों ने बैंककर्मियों केसाथ मारपीट भी की. बताया जाता है कि अपराधी पांच कीसंख्यामें थे.जिनमेंसेचारबैंकमें घुसेथे और इन सभी के पास हथियारथा. बैंक में घुसते ही सभी ने वहां मौजूद कर्मियों व ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम देने के साथ ही फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

