Advertisement
रास्ते के विवाद में पूरे दिन चला ड्रामा
क्षत्रियनगर में बिजली पोल हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद तीन बार मापी कराने के बाद हुई सुलह औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के क्षत्रियनगर मुहल्ले में रास्ते पर लगे बिजली पोल को हटाने के लिये घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार की शाम तक पोल हटाने, लगाने और […]
क्षत्रियनगर में बिजली पोल हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद
तीन बार मापी कराने के बाद हुई सुलह
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के क्षत्रियनगर मुहल्ले में रास्ते पर लगे बिजली पोल को हटाने के लिये घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार की शाम तक पोल हटाने, लगाने और फिर रास्ते की चौड़ाई मापने का विवाद चलता रहा. शुक्रवार की सुबह सरकारी अमीन से रास्ते की मापी करायी गयी, लेकिन जब दो पक्ष में एक पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ, तो दोबारा मापी के लिए दोपहर तक टाल दिया गया. दोपहर में फिर मापी शुरू हुई, लेकिन इस बार दोनों पक्षों से प्राइवेट अमीन को रखा गया. हालांकि अंतत: मामला सुलह पर सिमट गया, लेकिन पूरे दिन मापी के लिये दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल रहा. दो पक्ष के लोग एक-दूसरे पर जमीन का अतिक्रमण करने का आरोप लगा रहे थे. अंतत: मुहल्ले के कुछ प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से मापी करायी गयी और फिर बिजली के पोल को सर्वसम्मति से गाड़ने के लिये एक जगह का निर्धारण किया गया. हुआ यह कि मृत्युंजय सिंह के मकान के ऊपर से 440 वोल्ट का तार गुजरा है. कुछ और लोगों की मकान की स्थिति यही है.
दुर्घटना की आशंका को देखते हुए बिजली कंपनी को एक आवेदन देकर पोल हटाने की गुहार मृत्युंजय के साथ-साथ मुहल्ले के अन्य लोगों ने की थी. बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की राय मानी गयी, फिर पोल को हटाने का निर्देश जारी किया गया. लेकिन, पोल हटाने व दूसरी जगह गाड़ने पर विवाद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement