Advertisement
पाक को उसी की भाषा में समझाएं
औरंगाबाद सदर : भारत को चाहिए कि जिस तरह भगवान कृष्ष्ण ने मथुरा में घुस कर कंस का वध किया और राम ने लंका में घुस कर रावण को मारा, ठीक उसी तरह भारत पाकिस्तान में घुस कर दहशतगर्दों को मौत के घाट उतार दे. ये बातें बुधवार की रात रमेश चौक पर आयोजित आतंकवाद […]
औरंगाबाद सदर : भारत को चाहिए कि जिस तरह भगवान कृष्ष्ण ने मथुरा में घुस कर कंस का वध किया और राम ने लंका में घुस कर रावण को मारा, ठीक उसी तरह भारत पाकिस्तान में घुस कर दहशतगर्दों को मौत के घाट उतार दे. ये बातें बुधवार की रात रमेश चौक पर आयोजित आतंकवाद पर खुला संवाद के दौरान लोगों ने कही. रोटरी, रौट्रेक्ट व इनर ह्वील के इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए रमेश चौक पर कैंडल भी जलाये.
पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी रणनीति अपनाने की आवश्यकता है. विभाजन, विघटन, हिंसा और अशांति की अलगाववादी मानसिकता पाकिस्तान के अस्तित्व में के बाद उग्र हो गयी है. इसके निदान की जरूरत है.
रामानुज पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष
जिस प्रकार अमेरिका ने अपना प्रतिशोध लेने के लिये लिये ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान की जमीन पर ही नेस्तनाबूद कर दिया, उसी तरह भारत को चाहिए कि देश के जवानों को चोरी-छिपे मारनेवालों को घर में घुस कर मौत की नींद सुला दे.
ललन गुप्ता, रौट्रेक्ट अध्यक्ष
नवाज शरीफ सिर्फ नाम से शरीफ हैं, पर उनकी हरकतें एक शैतान से कम नहीं. ऐसे व्यक्ति को नरक में भी जगह नहीं मिलती. पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध छिड़ना चाहिए. उसकी जलापूर्ति रोकी जाये और उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाये.
अरुण कुमार, पूर्व रौट्रेक्ट अध्यक्ष
ऐसे वक्त में केंद्र सरकार को सेना के साथ खड़ा होने की आवश्यकता है और पाकिस्तान के आतंकवादियों को हथियार से जवाब देने की जरूरत है. बेहतर होगा कि पाकिस्तान के आर्थिक, राजनीतिक संबंध तुरंत बंद करते हुए सिंधु की एक बूंद पानी भी उसे नहीं दी जाये.
संतोष कुमार, रौट्रेक्ट सचिव
पाकिस्तान से अब वार्ता की कोई आवश्यकता नहीं. अभी वक्त है कि पािकस्तान के िखलाफ कार्रवाई करते हुए भारत से आतंकवाद का नामोनिशान मिटा दिया जायेे. ऐसे राष्ट्र की कोई आवश्यकता नहीं, जो दुनिया में सिवाय दहशत फैलाने के और कुछ नहीं जानता हो.
मुन्ना प्रसाद, अध्यक्ष रोटरी क्लब
पाकिस्तान धोखे की प्रवृति को नहीं बदल रहा. भारत में हमले पर हमले किया जा रहा है और सरकार सिर्फ वार्ता से मामले को सलटा देना चाह रही है, शांति प्रस्ताव और वार्ताओं से पाकिस्तानी हमले नहीं रोके जा सकते. यहां युद्ध की जरूरत है.
अजीत कुमार सिंह, समाजसेवी, जम्होर
आतंकवाद तब तक समाप्त नहीं हो सकता, जब तक उसके केंद्र पर प्रहार नहीं किया जाये. पाकिस्तान की विकृत मानसिकता के कारण आज भारत आतंकवाद को झेल रहा है. ऐसे विचार वाले देश को दफन कर देने की आवश्यकता है.
खान इमरोज,बसपा नेता
पाकिस्तान अपने थोड़े से सैनिक और शक्ति को लेकर इतना उछल रहा है. पाकिस्तान को शायद यह मालूम होना चाहिए कि, जितने सैनिक उसकी सेना में भरती है. उससे कहीं ज्यादा भारत के बच्चे हर रोज मैदान में सेना में भरती होने के लिये प्रयास करते रहते हैं.
महमूद आलम, पूर्व रोटरी अध्यक्ष
केंद्र सरकार को भारत के युवाओं के हाथ में देश की सुरक्षा की कमान सौंप दी जाये ,जैसे पाकिस्तान में मानव बम बनने के लिये लोग तैयार हैं, भारत के युवा भी उसमें पीछे नहीं रहेंगे. हम मानव बम बन अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये पाकिस्तान की जमीन पर कूद पड़ेंगे.
प्रभात बांधुल्य ,नेता युवा शक्ति
हमारा देश अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलने वाला देश है, लेकिन जब -जब इसके पतनके लिये कोई दुष्ट शक्ति निगाह उठायी है, उसे मिटने में भी देर नहीं लगी है. अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा तो, उसे अहिंसा और वार्ता से नहीं, बल्कि एटमबम से जवाब देने की जरूरत है.
महावीर प्रसाद जैन, वरिष्ठ समाजसेवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement