Advertisement
80 रुपये प्रति किलो झिंगी, तो 100 तक बिका गेंहारी का साग
जिउतिया पर सातवें आसमान पर रहे भाव औरंगाबाद नगर : पुत्र की लंबी उम्र के लिये मनाये जाने वाला जिउतिया शुक्रवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. इसको लेकर गुरुवार को बाजारों में रौनक रही. हर तरफ पूजा-पाठ की सामग्री बिक रही थी. जेवर दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ रही. साग-सब्जियों और मडुआ की आटा […]
जिउतिया पर सातवें आसमान पर रहे भाव
औरंगाबाद नगर : पुत्र की लंबी उम्र के लिये मनाये जाने वाला जिउतिया शुक्रवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. इसको लेकर गुरुवार को बाजारों में रौनक रही. हर तरफ पूजा-पाठ की सामग्री बिक रही थी.
जेवर दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ रही. साग-सब्जियों और मडुआ की आटा की खरीदारी के लिये भी लोग जुटे थे. फुटपाथी दुकानों से लेकर थोक विक्रेताओं की चांदी रही. जो साग और सब्जी दो दिन पहले 20 से 30 रुपये प्रति किलो थी उसकी कीमत में भी उछाल रही। नोनिया साग 80 से 100 रुपये किलो, गेन्हारी साग 100 से 110 रुपये, कंदा 50 से 60 रुपये, झिंगी 70 से 80 रुपये, खीरा 60 से 70 रुपये, ओल 50 से 60 रुपये, मडुआ आटा 70 से 80 रुपये किलो बिके. कीमतो में उछाल आने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement