Advertisement
वार्ड 19 में एक ही परिवार के तीन लोग आक्रांत
दाउदनगर : दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-19 स्थित सुभाष रोड (अब्दुलबारी पथ) में डायरिया से एक ही परिवार के तीन लोग पीड़ित हैं. पीड़ितों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार चंद्रदेव राम की 22 वर्षीया पत्नी माया कुमारी तीन दिन से डायरिया से पीड़ित है. एक बार ठीक होकर […]
दाउदनगर : दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-19 स्थित सुभाष रोड (अब्दुलबारी पथ) में डायरिया से एक ही परिवार के तीन लोग पीड़ित हैं. पीड़ितों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार चंद्रदेव राम की 22 वर्षीया पत्नी माया कुमारी तीन दिन से डायरिया से पीड़ित है.
एक बार ठीक होकर अपने घर चली गई. दुबारा फिर उसे अस्पताल आना पड़ा. अपनी बहन को देखने आयी ओबरा प्रखंड के बेल निवासी माया की बहन आठ वर्षीया नीतू कुमारी भी इसकी चपेट में आ गयी. इसका भी इलाज गुरुवार को स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा था. इससे पहले इसी घर का 12 वर्षीय अनिल कुमार भी डायरिया की चपेट में आ गया था. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. इन पीड़ितों का इलाज कर रहे डाॅ उपेंद्र कुमार सिंह एवं डाॅ विनोद प्रसाद शर्मा ने बताया कि इनकी स्थिति बिल्कुल ठीक है. चिकित्सकों ने अनिल और माया को डायरिया होने की पुष्टि की. पीएचसी प्रभारी डाॅ मनोज कुमार कौशिक के निर्देश पर ओटी प्रभारी सुरेश यादव के नेतृत्व में मेडिकल टीम भेज कर पीड़ित परिवार के घर पर ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया है.
परिवार के 12 सदस्यों को ओआरएस पाउडर दिया गया है.
गंदगी के कारण फैल रही बीमारी : पीड़ित परिवार के घर के पीछे के खेतों में जलजमाव, व्याप्त गंदगी व दुर्गंध के कारण इसकी चपेट में यह परिवार आ गया. गृह स्वामी बिगन राम ने बताया कि अचानक पीड़ितों को कै-दस्त शुरू हो गयी. महादलित विकास मंच के अध्यक्ष टूल्लू रावत ने अपनी देखरेख में बीमारों का इलाज करवाया. उन्होंने बताया कि शहर के अधिकांश इलाकों के नाली का पानी जगन मोड़ नाला होते किसानों के खेतों में जमा हो गया है. आगे की ओर इसकी निकासी नहीं है. इस पानी से दुर्गंध उत्पन हो रही है. ये खेत पीड़ित परिवार के घर के सटे भी हैं. इसी कारण यह परिवार बीमार हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement