Advertisement
15 दिनों का अल्टीमेटम फिर होगा आंदोलन
अनदेखी. सड़क की दुर्दशा से खिन्न लोगों ने करमा रोड पर की धनरोपनी पुलिस केंद्र व दर्जनों गांवों को जोड़नेवाली सड़क पर नहीं है किसी का ध्यान वार्ड पार्षद ने कहा नेताओं व मंत्री के आने पर गड्ढों को भर कर निकाला जाता है अस्थायी समाधान औरंगाबाद शहर : शहर की सबसे घनी आबादी वाले […]
अनदेखी. सड़क की दुर्दशा से खिन्न लोगों ने करमा रोड पर की धनरोपनी
पुलिस केंद्र व दर्जनों गांवों को जोड़नेवाली सड़क पर नहीं है किसी का ध्यान
वार्ड पार्षद ने कहा नेताओं व मंत्री के आने पर गड्ढों को भर कर निकाला जाता है अस्थायी समाधान
औरंगाबाद शहर : शहर की सबसे घनी आबादी वाले मुहल्लों से होकर पुलिस केंद्र व दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले करमा रोड पर व्यवसायियों, छात्रों व आम लोगों ने धनरोपनी की. सोमवार की सुबह आदर्श नगर जानेवाली सड़क के ठीक सामने करमा रोड में स्थानीय व्यवसायियों के साथ आमलोग भारी संख्या में पहुंच गये व फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए धनरोपनी की.
लोगों ने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर करमा रोड की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो एक बड़ा आंदोलन होगा. इसमें करमा रोड के साथ आदर्श नगर, रामराज्यनगर, सर्वोदयनगर व अन्य मुहल्ले के लोग शामिल होंगे. व्यवसायी आलोक कुमार, बैजु पाठक, धीरज कुमार, सदय सिंह, नरेश रजक व चितरंजन ठाकुर ने कहा कि करमा रोड की स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों से भी बदतर हो गयी है.
अभी बरसात का मौसम है. सड़क पर सैकड़ों गड्ढे बने हैं, जिनमें पानी भरा है. ऐसे में धान की रोपनी बेहतर विकल्प था. औरंगाबाद के जनप्रतिनिधि व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी चाहते भी हैं कि इस पर धान की रोपनी हो.
विद्यार्थी परिषद के दीपक कुमार ने कहा कि करमा रोड की मरम्मत के लिए तीन से चार बार लोगों ने आंदोलन किया. हर बार लोगों को जल्द निर्माण का आश्वासन दिया गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. विधानसभा चुनाव के दौरान करमा रोड के मतदाताओं ने सड़क निर्माण के वादे पर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिया और आनंद शंकर सिंह को विधायक बनाया, लेकिन विधायक ने फिर अपने मतदाताओं की सुधि नहीं ली. युवा गर्जना संगठन के अध्यक्ष गौरव सिंह, मोनू सिंह, विद्यार्थी परिषद के राहुल कुमार, एनएसयूआइ के प्रदेश संयोजक आशुतोष सिंह, जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, चिंटू सिंह, समाजसेवी दिनेश सिंह व व्यवसायी बैजू पाठक ने कहा कि करमा रोड की स्थिति से लोग परेशान हैं. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होना चाहिए.
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले करमा रोड के लोगों ने स्पष्ट कहा था कि अगर सड़क की स्थिति नहीं सुधरी, तो सड़क पर ही धान की रोपनी होगी. इधर, वार्ड पार्षद विनोद ठाकुर ने कहा कि जब भी कोई बड़े नेता, मंत्री या बड़े अधिकारियों का आगमन पुलिस केंद्र या मैदान में होता है, तो चंद घंटों में करमा रोड के गड्ढे को भर कर बेहतर दिखाया जाता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement