Advertisement
फांसी लगा कर छात्र ने दी जान
परिजनों ने कहा, खराब थी मानसिक स्थिति संदिग्ध मान कर पुलिस कर रही जांच नवीनगर : अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय के इंटर साइंस के छात्र मोहम्मद आमिर ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. नवीनगर थाने के एसआइ भगवान […]
परिजनों ने कहा, खराब थी मानसिक स्थिति
संदिग्ध मान कर पुलिस कर रही जांच
नवीनगर : अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय के इंटर साइंस के छात्र मोहम्मद आमिर ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
नवीनगर थाने के एसआइ भगवान सिंह, मुकेश भगत व तार बाबू यादव सूचना पाकर मृतक के घर शनिचर बाजार के पास दास मुहल्ला पहुंचे व परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर मोहम्मद जन्नत हुसैन का बेटा मोहम्मद आमिर अपने घर की छत से लगे लोहे की कड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घर में जब कोलाहल मच गया, तो मुहल्लावालों की भीड़ लग गयी.
इसी बीच पुलिस को भी सूचना मिल गयी. पुलिस के पदाधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा. नवीनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घटना को संदिग्ध मान कर मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. इधर, यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़े होने की चर्चा पूरे बाजार में है. हालांकि, परिजन बताते हैं कि आमिर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कई दिनों से वह बीमार चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement