मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
बेटे की हत्या में बाप व भाई आरोपित
मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी अंबा : कुटुंबा थाना क्षेत्र के तमसी निवासी जनेश्वर सिंह उर्फ गनौरी सिंह की मौत के मामले में पत्नी कलिंद्री कुंवर के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें ससुर हरिहर सिंह, गोतनी प्रभा कुंवर, भतीजा छोटू उर्फ मनीष, दामाद सोनू सिंह, ग्राम पिरौंटा, फेसर […]
अंबा : कुटुंबा थाना क्षेत्र के तमसी निवासी जनेश्वर सिंह उर्फ गनौरी सिंह की मौत के मामले में पत्नी कलिंद्री कुंवर के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें ससुर हरिहर सिंह, गोतनी प्रभा कुंवर, भतीजा छोटू उर्फ मनीष, दामाद सोनू सिंह, ग्राम पिरौंटा, फेसर व गोतनी प्रभा के दोस्त पवन सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया है. उसने पुलिस के समक्ष बयान देकर बताया है कि उनके पति मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. इसके कारण घर में उससे झगड़ा होता रहता था.
इससे बचने के लिए वह अपने मायके गढ़गांव सिमरटोली, जिला लोहरदग्गा, झारखंड में अपनी पुत्री काजल के साथ रहने लगी थी. घटना के बाद तमसी से मोबाइल से सूचना मिली कि मेरे पति की मौत हो गयी है. तब वह तमसी गांव पहुंची और पति के दाह संस्कार में शामिल हुई.
गांव में जब जानकारी लेने लगी, तो पता चला कि मेरे पति की हत्या आरोपितों ने लोहे की रड व डंडा से प्रहार करने के बाद चेहरे को कुचल कर की है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस के डर से शव को घर में बंद कर सभी लोग फरार हो गये. गौरतलब है कि जनेश्वर सिंह का शव उनके घर से नौ जुलाई को सड़े अवस्था में पुलिस ने बरामद किया थी. थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हैं. शीघ्र ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement