14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकरी मुहल्ले में जलजमाव, लोगों ने विधायक से जतायी नाराजगी

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के टिकरी मुहल्ले की स्थिति नारकीय हो गयी है. मुहल्ले के मुख्य पथ से लेकर गलियों को जोड़ने वाले लिंक रोड में कूड़ा-कचरा फैला हुआ है व जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान हैं. सोमवार की सुबह टिकरी रोड से गुजर रहे औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर पर जब लोगों की […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के टिकरी मुहल्ले की स्थिति नारकीय हो गयी है. मुहल्ले के मुख्य पथ से लेकर गलियों को जोड़ने वाले लिंक रोड में कूड़ा-कचरा फैला हुआ है व जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान हैं.
सोमवार की सुबह टिकरी रोड से गुजर रहे औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर पर जब लोगों की नजर पड़ी, तो एक उम्मीद भरी निगाहों से लोगों ने उन्हें रोका व सड़क व नाली-गली की स्थित से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान संजय मालाकार, विजय मालाकार, मोहम्मद मुस्तफा, छोटे खां, भोला अंसारी व धीर सिंह ने कहा कि एक बड़ी आबादी इस मुहल्ले में निवास करती है. लेकिन, सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. साल भर सड़क पर पानी जमा रहता है. कई बार सड़क निर्माण के लिए लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब जो नाला का निर्माण हो रहा है, वह भी सड़क पर ही किया जा रहा है.
इससे आमलोगों को भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने कई समस्याओं के प्रति विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्हें एक आवेदन भी दिया. इस विधायक ने नाला बनवा रहे ठेकेदार व मजदूरों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि ध्यान रखे कि लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने मुहल्लावासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें