Advertisement
धमाका करता रहता है प्रभात खबर : डीएम
प्रभात खबर के म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम में चंदन तिवारी ने अपनी गायकी से बांधा समां, झुमते रहे श्रोता औरंगाबाद (सदर) : प्रभात खबर सिर्फ अखबार ही नहीं बल्कि एक धमाका है. हमलोगों को व पाठकों को प्रतिदिन इस बात का बेसब्री से इंतजार रहता है कि आज प्रभात खबर खबरों के मामले में कौन सा […]
प्रभात खबर के म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम में चंदन तिवारी ने अपनी गायकी से बांधा समां, झुमते रहे श्रोता
औरंगाबाद (सदर) : प्रभात खबर सिर्फ अखबार ही नहीं बल्कि एक धमाका है. हमलोगों को व पाठकों को प्रतिदिन इस बात का बेसब्री से इंतजार रहता है कि आज प्रभात खबर खबरों के मामले में कौन सा धमाका करनेवाला है. हर दिन सुबह सबसे पहले प्रभात खबर को ही पढ़ते हैं. उसके बाद ही किसी दूसरे काम में लगते हैं. उक्त बातें डीएम कंवल तनुज ने नगर भवन औरंगाबाद में प्रभात खबर द्वारा आयोजित फोक म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं.
डीएम ने पंचायत चुनाव के दौरान प्रभात खबर के कवरेज की सराहना करते हुए कहा कि इसअखबार में चुनाव की हर गतिविधियों को प्रमुखता दी. जनसरोकार के मुद्दों को हमेशा उठाते रही है. सकारात्मक व नकारात्मक दोनों पहलुओं को उजागर करती रही है. उन्होंने नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज के कुछ भटके हुए लोग अशांति उत्पन्न करना चाहते हैं. हम उनसे कहना चाहते है कि वे समाज के मुख्यधारा से जुड़े. आप एक जवान को मारोगे तो मातृभूमि और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हजारों जवान खड़ा होंगे.
उद्घाटन के साथ ही चंदन तिवारी ने छेड़ी पुरबिया तान
सोमवार की शाम औरंगाबाद के नगर भवन में प्रभात खबर द्वारा आयोजित फोक म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज , डीडीसी संजीव कुमार सिंह, लोजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह, संवेदक पंकज कुमार सिंह, बीएड कॉलेज के सचिव प्रकाश चंद्रा,
सिविल सर्जन राम प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों को प्रभात खबर के संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी, ब्यूरो प्रमुख गोपाल प्रसाद सिंह, पत्रकार ओमप्रकाश प्रीत, सुजीत कुमार सिंह, केशव कुमार सिंह, दाउदनगर के पत्रकार ओम प्रकाश, कुटुंबा के पत्रकार अंबुज पांडेय, विश्वनाथ पांडेय, मदनपुर के पत्रकार विनय कुमार सिंह ,बारुण के संवाददाता राजीव रंजन, मुकेश कुमार, विज्ञापन प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बुके व शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी होने के बाद पुरबिया तान की लोकप्रीय गायिका चंदन तिवारी ने अपने सुरो से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत भक्तिगीत गंगा मइया से की. इसके बाद एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उदय कुमार सिंह ने किया.
प्रभात खबर अखबार नहीं, एक विचारधारा है : प्रमोद
कार्यक्रम के लीड प्रायोजक लोजपा वरिष्ठ नेता व रफीगंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर एक अखबार नहीं, बल्कि एक विचारधारा है. पाठक वर्गों का इस अखबार के साथ आत्मीय लगाव है. दिन प्रतिदिन पाठकों की एक लंबी तादाद खड़ी करने में प्रभात खबर लगातार सफल साबित हो रहा है. जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए प्रभात खबर ने अपने पाठक वर्गों में अपनी विश्वसनीयता बनाया है और ये काफी कम समय में पाठकों के बीच लोकप्रिय हुआ है.
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
फोक म्यूजिक नाइट कार्यक्रम के प्रायोजक एस्कार्ट एजेंसी मेसर्स अत्या आदित्या कंस्ट्रक्शन के अनिल कुमार, बालाजी ड्रेसेज एंड बालाजी वस्त्रालय के रमन गुप्ता,अशोक गुप्ता, ढोसा प्लाजा एंड लिबर्टी शो रूम के कुंदन कुमार सिंह,सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद, डाॅ कुमार महेंद्र प्रताप, डाॅ विभूति प्रसन्ना, नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन, पूर्व थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, समाजसेवी विजय प्रसाद अकेला, सत्येंद्र नारायण सिंह,
राजद नेता सुबोध सिंह, पत्रकार रवि सिंह, कमल किशोर, प्रियदर्शी किशोर, अभिनेष कुमार, धीरज पांडेय, मनीष कुमार, मंटू कुमार,रंगकर्मी आफताब राणा, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नारायणा मिशन स्कूल के निदेशक सतीश रंजन, व्यवसायी रविंद्र सिंह, मुखिया अनिल सिंह, प्रमोद सिंह, राहुल राज, सचिन कुमार प्रिंस, उमाशंकर प्रसाद, शिक्षक अमित प्रियदर्शी, पेपर एजेंट अरविंद सिंह आदि मौजूद थे.
प्रयास सराहनीय : पंकज
मेसर्स हरिओम कंस्ट्रक्शन के निदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से पाठकों के साथ जुड़ने का प्रभात खबर का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है और पूरा प्रबंधन धन्यवाद के पात्र है
बेहतर प्रयास : अरविंद
विजन आइटी कॉलेज दाउदनगर के निदेशक अरविंद कुमार धीरज ने कहा कि लोगों के मनोरंजन के लिए प्रभात खबर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक बेहतर प्रयास रहा. कार्यक्रम में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement