Advertisement
एरका चेकपोस्ट से 10 पेटी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
दुमका से सासाराम ले जायी जा रही थी शराब औरंगाबाद/अंबा/नवीनगर : औरंगाबाद जिले के कुटुंबा के एरका चेकपोस्ट से रविवार की दोपहर उत्पाद विभाग की पुलिस ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की व सासाराम के फजलगंज निवासी राज बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली […]
दुमका से सासाराम ले जायी जा रही थी शराब
औरंगाबाद/अंबा/नवीनगर : औरंगाबाद जिले के कुटुंबा के एरका चेकपोस्ट से रविवार की दोपहर उत्पाद विभाग की पुलिस ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की व सासाराम के फजलगंज निवासी राज बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गुमला से डेहरी जा रही बाबा बैजनाथ अरविंद बस में भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही है.
इसके आधार पर एरका चेक पोस्ट पर ही यात्री बस को रोका गया. बस की तलाशी के दौरान 10 पेटी अंगरेजी शराब व देशी शराब के दो पाउच के साथ राज बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में शामिल रहे अवर निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार राज बहादुर ने बताया कि वह झारखंड से शराब खरीद कर सासाराम ले जा रहा था. उसने
इससे पहले भी एक बार शराब ले जाने की बातें स्वीकारी है. फिलहाल, मामला दर्ज कर जेलभेजने की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक हरदेव पांडेय, जवान तारणी प्रसाद, तारकेश्वर सिंह व सैप के जवान शामिल थे.
तीन बोतल विदेशी शराब के साथ पांच पकड़ाये
नवीनगर में रविवार को तेतरिया मोड़ से तीन बोतल विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पकड़े गये शराबियों में नरारी कला थाना क्षेत्र के अंबा मेह निवासी अमरेंद्र सिंह, बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के मझियांव निवासी हरेंद्र सिंह, रवींद्र पासवान, महेंद्र राम व मझियांव टोला न्यू नगर निवासी रंजीत कुमार हैं.
प्रभारी थानाध्यक्ष आशीष साह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पांचों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी मोटरसाइकिल की डिक्की से तीन बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गयी है. सभी शराब के नशे में झारखंड की ओर से आ रहे थे. दो मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाने लाये गये हैं. गौरतलब है कि कि नवीनगर झारखंड की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement