30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथरूआ में बस हादसा 16 जख्मी, तीन गंभीर

पटना से औरंगाबाद लौट रही थी बस घायलों में छह महिलाएं भी गंभीर रूप से तीन घायलों को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से किया गया रेफर औरंगाबाद (ग्रामीण) : पटना से यात्रियों को लेकर औरंगाबाद आ रही मंटू बस पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में छह महिला सहित 16 यात्री […]

पटना से औरंगाबाद लौट रही थी बस घायलों में छह महिलाएं भी
गंभीर रूप से तीन घायलों को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से किया गया रेफर
औरंगाबाद (ग्रामीण) : पटना से यात्रियों को लेकर औरंगाबाद आ रही मंटू बस पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में छह महिला सहित 16 यात्री जख्मी हो गये, जिनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना रविवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र में कथरूआ के पास हुई.
इस घटना में जख्मी हुए ओबरा की मणी देवी, पटना मनेर की माला देवी, पालीगंज की शारदा देवी, सुबोध ठाकुर, मदनपुर जमुआइन की इलाइची देवी, करमडीह कुटुंबा के अजीत पांडेय, औरंगाबाद चितौड़ नगर के गया प्रकाश, कुड़वा हरिहरगंज के बैजनाथ चौहान, औरंगाबाद शहर के मिथलेश कुमार, मनोज कुमार, रीना देवी व आकाश कुमार को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इनमें तीन को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, यात्री बस रविवार की सुबह पटना के मीठापुर बस स्टैंड से औरंगाबाद के लिए खुली थी. कथरूआ के पास चालक की लापरवाही से बस पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. घायल यात्रियों का कहना था कि चालक की लापरवाही से यह घटना हुई. पूरे रास्ते में कई दफे ऐसा लगा कि कोई अनहोनी होने वाली है. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी असलम अली सदर अस्पताल पहुंचे व जख्मियों का हाल जानते हुए फर्द बयान लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें