औरंगाबाद (सदर) : भोजपुरी लोकगीत की युवा लोकप्रिय गायिका चंदन तिवारी सोमवार को प्रभात खबर के मंच से पुरबिया तान छेड़ेगी. पुरबिया तान चंदन तिवारी की भोजपुरी लोक गीतों का एक संग्रह है.
Advertisement
कल सजेगी सुरों की महफिल नगर भवन में लोकगीत गायिका चंदन तिवारी देंगी प्रस्तुति
औरंगाबाद (सदर) : भोजपुरी लोकगीत की युवा लोकप्रिय गायिका चंदन तिवारी सोमवार को प्रभात खबर के मंच से पुरबिया तान छेड़ेगी. पुरबिया तान चंदन तिवारी की भोजपुरी लोक गीतों का एक संग्रह है. लोकगीत से लोकप्रिय हुई चंदन तिवारी को सुनने के लिये औरंगाबाद के लोग काफी ललायित है. आज इनके इंतजार की घड़ियां समाप्त […]
लोकगीत से लोकप्रिय हुई चंदन तिवारी को सुनने के लिये औरंगाबाद के लोग काफी ललायित है. आज इनके इंतजार की घड़ियां समाप्त हो जायेगी .औरंगाबाद के नगर भवन में संध्या सुरो की एक महफिल जमेगी. प्रभात खबर के द्वारा आयोजित फोक म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम लोगों के मनोरंजन के लिये आयोजित किया गया है.
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ,पुलिस अधीक्षक बाबू राम,एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद के साथ जिले के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रभात खबर के फोक म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह,
भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज दाउदनगर प्रकाश चंद्रा,भाजपा के गोह विधायक मनोज कुमार शर्मा , नगर थाना के समीप स्थित स्कीन केयर के चर्म रोग विशेषज्ञ डा मृत्युंजय कुमार, हरिओम कंस्ट्रक्शन के पंकज कुमार सिंह, जीटी रोड मंजुराही स्थित एस्कार्ट एजेंसी मेसर्स अत्या आदित्या कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट्स,विजन आइटी कॉलेज दाउदनगर,संस्कार विद्या दाउदनगर, ज्ञान ज्योति शिक्षा केंद्र दाउदनगर,पुरानी जीटी रोड स्थित शहर का लोकप्रिय कपड़ा दुकान बालाजी ड्रेसेज एंड बालाजी वस्त्रालाय के अशोक गुप्ता ,रमण गुप्ता, महाराजगंज रोड स्थित ढोसा प्लाजा एण्ड लिबर्टी शो रूम के कुंदन कुमार सिंह है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ये सभी आमंत्रित होंगे. बताते चले कि 16 जून को यह कार्यक्रम गेट स्कूल मैदान में आयोजित किया गया,लेकिन भारी बारिश के कारण कार्यक्रम को रद कर दिया गया. अब 20 जून को
नगर भवन में यह कार्यक्रम आयोजित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement