अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, अब तक 111 लोगो को भेजा जा चुका है जेल
Advertisement
अब तक शराब पीने व कारोबार करने के 111 आरोपितों को जेल
अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, अब तक 111 लोगो को भेजा जा चुका है जेल औरंगाबाद (नगर) 3 राज्य में पांच अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए औरंगाबाद जिले की पुलिस पूरी तरह सतर्क है. शराब के कारोबारियों व पीने वालों को गिरफ्त में लेने के लिए […]
औरंगाबाद (नगर) 3 राज्य में पांच अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए औरंगाबाद जिले की पुलिस पूरी तरह सतर्क है. शराब के कारोबारियों व पीने वालों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी बाबूराम के निर्देश पर हर दिन कार्रवाई की जा रही है. इसी का परिणाम है कि शराब कारोबार करनेवाले व सेवन करनेवाले लोगों में दहशत बना हुआ है. जिले में पांच अप्रैल से लेकर अब तक कुल 65 मामले दर्ज कर 111 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
174.5 लीटर अवैध महुआ शराब, 143 लीटर देशी शराब, 260 किलो जावा महुआ, 182.395 लीटर विदेशी शराब व 650 एमएल अवैध बीयर बरामद की गयी हैं. इस दौरान एक अवैध भट्ठी को भी नष्ट किया जा चुका है. नयी शराबबंदी नीति लागू होने के पूर्व इस जिले में 108 अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया था.
कुल पांच कांडों को स्पीडी ट्रायल के लिए चयन किया गया है, जिसका प्रस्ताव संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया है, ताकि शराब के कारोबार में शामिल लोगों को जल्द से जल्द सजा दिलायी जा सके. इसके अलावा 782 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है व उन संदिग्ध व्यक्तियों से बांड डाउन कराया गया है. इसके अलावा ईंट भट्ठा, रेलवे स्टेशन, सोन दियारा क्षेत्र में कारोबारियों व शराब सेवन करने वाले लोगों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है. अब तक 135 भट्ठों, 30 रेलवे स्टेशन व 50 बार सोन दियारा क्षेत्र में संबंधित थानों द्वारा छापेमारी की गयी है.
इस दौरान नौ मोटरसाइकिलें, एक कार, एक स्वीफ्ट डिजायर कार, एक मारुति कार, एक टेंपो, दो कटा, पांच कारतूस, पांच मोबाइल, प्लास्टिक के दो डब्बा व दो हजार रुपये सहित अन्य सामग्री जब्त की गयी हैं. इसके अलावा नगर थाने की पुलिस ने 14 अप्रैल को श्रीकृष्ण नगर अहरी मुहल्ले में संजय शर्मा के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त की थी. साथ ही संजय शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद उसके घर को सील भी किया गया था. यही नहीं, ओबरा में जहरीले शराब पीने से दो लोगों की हुई मौत के बाद मुखिया प्रत्याशी शालिनी देवी व उसके पति दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
वहीं, मकान को भी सील कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य लोगों की चल-अचल संपत्ति सील कर अधिग्रहण करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. जो 111 लोग जेल भेजे गये हैं, उनमें से 25 लोग शराब सेवन करने के आरोप में जेल भेजे गये हैं. वहीं, ब्रेथ एनालाइजर द्वारा कुल सात प्राथमिकी दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें नगर थाना क्षेत्र से दो, अंबा थाना क्षेत्र से 10 व दाउदनगर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति पकड़ा गया. इसके अलावा अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेक पोस्ट पर 18 मामलों में पुलिस एवं उत्पाद विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.
एसपी बाबू राम ने बताया कि हर हाल में शराबबंदी लागू रहेगी और जो लोग पकड़े जायेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यही नहीं, जिन ईंट भट्ठों पर मजदूर शराब सेवन करते पकड़े जायेंगे, उन ईंट भट्ठों के मालिकों पर कार्रवाई तो की ही जायेगी, साथ ही बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2016 के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए भट्ठे को सील कर दिया जायेगा.
एसपी ने यह भी कहा कि इस मामले में अच्छे कार्य करने वाले अंबा थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष, कुटुंबा थानाध्यक्ष, नवीनगर थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए सरकार को पत्र दे दिया गया है. इसके अलावा जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement