औरंगाबाद/बारुण : औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में पंचायत चुनाव की मतगणना में लगे जनसेवक (वीएलडब्ल्यू) योगेंद्र कुमार सिंह की मौत हर्ट अटैक से हो गयी. यह घटना मंगलवार की रात की है.
मृतक योगेंद्र सिंह औरंगाबाद प्रखंड कार्यालय में कार्यरत थे. उन्हें रफीगंज प्रखंड की मतगणना में टेबुल नंबर 10 पर लगाया गया था. जानकारी के अनुसार, मतगणना कार्य के दौरान ही उन्हें हल्की परेशानी महसूस हुई. मतगणना कार्य संपन्न करने के बाद वह अपने घर चले गये. खाना खाने के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गयी. परिजन जब तक कुछ समझ पाते या अस्पताल ले जाते, तब तक उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद उनके गांव बारुण थाना क्षेत्र के कोसडिहरा में मातमी सन्नाटा पसर गया.
बुधवार की सुबह घटना की सूचना पाते ही बहुत सारे लोग पहुंचे व पूरे मामले की जानकारी ली. वैसे कहा जा रहा है कि हृदयगति रुकने के कारण उनकी मौत हुई. पहले भी हृदय से संबंधित ऑपरेशन दिल्ली के एम्स में कराया गया था. इस घटना से मृतक की पत्नी विमला देवी व बेटी आकांक्षा की स्थिति बेहद ही खराब हो गयी थी. बिलखते परिजनों को संभालने वाले लगातार सांत्वना दे रहे थे. पता चला है कि दो माह पहले ही उन्होंने अपनी बड़ी बेटी सुलेखा की शादी की थी. एक बेटा पवन कुमार पटना में रह कर पढ़ाई कर रहा है.
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पता चला है कि हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई है. गौरतलब है कि सोमवार की रात भी मतगणना कार्य में ही लगे उत्तर कोयल कैनाल के जेइ बैंकटेश शर्मा की मौत अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हुई थी. मृतकों के परिजन मतगणना की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.