Advertisement
तीन दिनों की बच्ची को लेकर भाग गया बिलार
परिजनों व ग्रामीणों की खोजबीन के बाद भी नहीं मिली बच्ची औरंगाबाद (ग्रामीण) : ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव में एक अजीब घटना हुई, जिसने पूरे गांव को सकते में डाल दिया. मंगलवार की सुबह मुखलाल महतो के बेटी की तीन दिन की बच्ची को एक बिलार ने घर से उठा कर भाग गया. […]
परिजनों व ग्रामीणों की खोजबीन के बाद भी नहीं मिली बच्ची
औरंगाबाद (ग्रामीण) : ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव में एक अजीब घटना हुई, जिसने पूरे गांव को सकते में डाल दिया. मंगलवार की सुबह मुखलाल महतो के बेटी की तीन दिन की बच्ची को एक बिलार ने घर से उठा कर भाग गया. मुखलाल की पत्नी व अन्य परिजनों को जब तक इसकी भनक लगी, तब तक देर हो चुकी थी. बिलार बच्ची को लेकर थेथर के झाड़ में घुस गया.
यह खबर आग की तरह रतवार व आसपास के गांवो में फैल गयी. बच्ची को खोजने के लिए सैकड़ों लोगों ने प्रयास शुरू कर दिया. इसी बीच गांव के ही लोगों ने एक बिलार को भी मार दिया, लेकिन बच्ची का कहीं अता-पता नहीं है. वह जिंदा है भी या नहीं. रतवार गांव के ही निवासी व हम के प्रदेश महासचिव सुनील चौबे ने बताया कि तीन दिन पहले मुखलाल महतो के घर उसकी बेटी रूबी प्रसव के लिए आयी थी. उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया.
मंगलवार की सुबह करीब चार बजे रूबी अपनी बच्ची को तेल लगाकर बाथरूम चली गयी. इसी बीच दो बिलार घर के किसी कोने में झगड़ रहे थे, इसी में एक बिलार ने पास में रही बच्ची को झपट्टा मार कर ले भागा. बच्ची के चिल्लाने की आवाज परिजनों के कान तक पहुंची, लेकिन तब तक वि थेथर के झाड़ में घुस चुका था. इस घटना के बाद मुखलाल महतो के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बच्ची की मां रूबी का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement