13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 76 युवाओं का हुआ चयन

युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में पहल

युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में पहल

दाउदनगर. जीविका दाउदनगर द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक कुमार पटेल, परियोजना प्रबंधक संसाधन सेल जी एंथोनी राज, बीडीओ मो जफर इमाम, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक राजकुमार, जिला रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार व संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्ष रीता देवी व रुबी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा बिहार सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है. इसमें सरकार महिलाओं को 10 हजार दे रही है, जिससे वह कोई छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती हैं और उसके बाद सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो लाख रुपये तक देगी. यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व एनडीए सरकार की बहुत बड़ी पहल है.

676 युवाओं ने कराया निबंधन

इस मेले में 676 युवाओं ने निबंधन कराया, जिनमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही. रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मेले में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ निबंधन कराया. 676 युवाओं ने आवेदन दिया. मौके पर काउंसलिंग के बाद 76 उम्मीदवारों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया, जबकि शेष युवाओं का साक्षात्कार वर्चुअल माध्यम से होगा. रोजगार मेले में कई कंपनियों ने भाग लिया.

महिलाओं की दिखी भागीदारी

इस रोजगार मेले की सबसे बड़ी विशेषता रही कि युवतियों व महिलाओं भीड़ अधिक दिखी. काफी संख्या में महिलाएं रोजगार और स्वरोजगार की जानकारी लेने पहुंचीं और अलग-अलग कंपनियों के काउंटर पर लंबी कतारें लगाकर आवेदन दीं. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक मुकेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड परियोजना अरुण कुमार ने किया. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक प्रीति सिंह, सामुदायिक समन्वयक नेहा कुमारी, कविता कुमारी, पंकज कुमार, शम्मा प्रवीण और लेखापाल हरेराम भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel