राहुल की मदद को आगे आया विद्या निकेतन फोटो नंबर-17, परिचय- राहुल के इलाज के लिए रुपये देते विद्या निकेतन के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता दाउदनगर (अनुमंडल). पुराना शहर निवासी विजय चौरसिया के पुत्र राहुल कुमार के जीवन बचाने के लिए विद्या निकेतन आगे आया है. उसके सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने 13 हजार रुपये की आर्थिक मदद सोमवार को ज्ञानदीप समिति को दिया. चिंटु मिश्रा व मन्नु कुमार ने रुपये हासिल की. उन्होंने कहा कि राहुल विद्यालय का पुरातन छात्र रहा है. गत तीन मार्च 2015 को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसका दाहिना पैर टूट गया था. स्थानीय इलाज के बाद पटना रेफर हुआ. पटना, दिल्ली व रांची के बाद इलाज के लिए भेलौर चला गया. वहां अस्पताल में बेटे को खाना पहुंचाने के क्रम में उनकी मां आशा देवी भी जख्मी हो गयी, कंधा उखड़ गया है. दोनों के उपचार में सारा धन खत्म हो गया है. मकान गिरवी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है. स्कूल उसके स्वस्थ होने की कामना करता है. सीइओ आनंद प्रकाश ने कहा कि इसीआर के तहत विद्यालय सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता है. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सरयू प्रसाद, विद्या सागर उपस्थित रहे.
Advertisement
राहुल की मदद को आगे आया वद्यिा निकेतन
राहुल की मदद को आगे आया विद्या निकेतन फोटो नंबर-17, परिचय- राहुल के इलाज के लिए रुपये देते विद्या निकेतन के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता दाउदनगर (अनुमंडल). पुराना शहर निवासी विजय चौरसिया के पुत्र राहुल कुमार के जीवन बचाने के लिए विद्या निकेतन आगे आया है. उसके सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने 13 हजार रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement