-युवती ने थाने में करायी प्राथमिकी
-शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ तीन वर्षों से कर रहा था यौन शोषण
औरंगाबाद (नगर) : ओबरा प्रखंड के खुदवां गांव की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने तीन वर्षों तक यौन शोषण किया. इसके बाद शादी करने के नाम पर युवती को घर से भगा कर 21 नवंबर 2015 को हैदराबाद शहर में ले गया. इसके बाद वहां पर भी युवती केे साथ यौन शोषण किया.
वहां इस बात को कह कर शादी नहीं किया कि घर चल कर परिजनों के समक्ष शादी करेंगे. सात दिसंबर को युवक भूषण यादव निवासी रामनगर ने युवती को उसके घर पर छोड़ कर फरार हो गया.
जब परिजन शादी करने के लिए युवक के परिजन पर दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती को लेकर उसके परिजन खुदवां थाना पहुंचे और सारी घटना पुलिस को बताया. खुदवां थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक भूषण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, युवती को मेडिकल जांच शुक्रवार को सदर अस्पताल में करायी गयी.