शरारती तत्वों ने किया सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास गोह के वनतारा गांव में तारणवीर बाबा के चबुतरा के समीप बनी दीवार को किया क्षतिग्रस्त फोटो नंबर-7,8,9,परिचय- तोड़े हुए चबुतरे की दीवार को बनाते राज मिस्त्री, घटना स्थल पर जाते एसडीपीओ संजय कुमार व एसडीओ, घटना स्थल पर लोगों की लगी भीड़देवकुंड(औरंगाबाद). गोह प्रखंड में आय दिन आस्था के साथ खिलवाड़ करने की घटना लगातार घट रही है. इससे आस्था से जुड़े लोग के साथ-साथ प्रशासन भी परेशान है. अभी एक दिन पूर्व मरहीधाम में मूर्ति चोरी की घटना को प्रशासन सुलझा भी नहीं पायी थी कि वनतारा गांव के टोले गोविंद बिगहा में शरारती तत्वों द्वारा तारणवीर बाबा के चबुतरा के समीप बनी दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना गुरुवार की रात में घटी. लोगों को इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई . कुछ ही समय में यह खबर आसपास में फैल गयी. सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये. इसकी सूचना विकास कुमार, मृत्यृंजय कुमार, डाॅ संजय कुमार, कृष्णा राजवंशी, सुनील ठाकुर, शिव भूवन साव, राजेंद्र पासवान व दीनानाथ चौधरी ने देवकुंड थाना को दी. घटना की जानकारी पाकर देवकुंड थानाध्यक्ष दीनबंधु झा, हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार, उपहारा थानाध्यक्ष विजय प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्हें लोगों ने जानकारी दी. यह चौथी घटना है. सबसे पहले 2012 में तारणवीर बाबा के घेरा को तोड़ा गया था, जिसे ग्रामीणों द्वारा निर्माण कराया गया था. 2013 में फिर इसे शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. ग्राम पंचायत के सचिव सुनील कुमार द्वारा इसका निर्माण कराया गया. 2014 में भी इसे शरारती तत्वों ने तोड़ा. देवकुंड थानाध्यक्ष ने इसे निर्माण कराया गया था. अब इसे चौथी बार तोड़कर शरारती तत्वों ने यहां के आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. स्थानीय लोगों ने इन पुलिस पदाधिकारियों से वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग की. थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी एसडीपीओ और एसडीओ को दिया. कुछ ही देर बाद दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार, एसडीओ राकेश कुमार वहां पहुंचे और लोगों के आक्रोश को समझा बुझा कर शांत किया. इसके बाद क्षतिग्रस्त तारणवीर बाबा के दिवाल का निर्माण करवाया,तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई.
Advertisement
शरारती तत्वों ने किया सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास
शरारती तत्वों ने किया सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास गोह के वनतारा गांव में तारणवीर बाबा के चबुतरा के समीप बनी दीवार को किया क्षतिग्रस्त फोटो नंबर-7,8,9,परिचय- तोड़े हुए चबुतरे की दीवार को बनाते राज मिस्त्री, घटना स्थल पर जाते एसडीपीओ संजय कुमार व एसडीओ, घटना स्थल पर लोगों की लगी भीड़देवकुंड(औरंगाबाद). गोह प्रखंड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement