सत्संग से अच्छे कर्मों का होता है ज्ञान संत निरंकारी मिशन के तहत प्रवचन का हुआ आयोजन फोटो नंबर-1,परिचय-प्रवचन करते देवेंद्र प्रसाद हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के छोटी खेल मैदान में संत निरंकारी मिशन के तहत उनके शिष्यों के बीच सत्संग का भव्य आयोजन किया गया. सत्संग में बड़ी संख्या में संत निरंकारी में आस्था रखने वाले महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सत्संग के प्रवचन के पहले मिशन के सेवा दल सदस्यों का ग्राउंड परेड हुआ. सत्संग कार्यक्रम की देखरेख प्रखंड संयोजक राजेश कुमार,इंद्रदेव सिंह, रमेश सिंह ने किया. मौके पर सत्संग में शामिल शिष्यों के बीच झुमरी तिलैया से आये निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज देवेंद्र प्रसाद ने प्रवचन के दौरान कहा कि सत्संग से अच्छे कर्मों का ज्ञान हासिल होता है. जीवन रूपी शरीर को सत्संग से मन का शांति प्रेरणा मिलती है. अपने स्वार्थ में बहुत लोग इधर- उधर भटक रहे है. परंतु उन्हें शांति नहीं मिल रही है. इसके लिये अपने मन को सत्संग में अवश्य लगाये .सत्संग परमार्थ देता है और मनुष्य के अंदर ऊर्जा देती है. यह शरीर नश्वर व विनाशवान है. सत्संग से धर्म,अर्थ, काम व मोछ की प्राप्ति होती है. आत्म ज्ञान की प्राप्ति के लिये सत्संग को अपनाना होगा. प्रवचन कार्यक्रम में नाथुन प्रसाद, मालती कुमारी, राजेश्वर सिंह,सरिता कुमारी ने संत निरंकारी के आदर्शों पर आधारित गीत भजन में सद गुरू निरंकारी बाबा तोरे महिमा अपरंपार की प्रस्तुति से शिष्यों व श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध हो गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
सत्संग से अच्छे कर्मों का होता है ज्ञान
सत्संग से अच्छे कर्मों का होता है ज्ञान संत निरंकारी मिशन के तहत प्रवचन का हुआ आयोजन फोटो नंबर-1,परिचय-प्रवचन करते देवेंद्र प्रसाद हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के छोटी खेल मैदान में संत निरंकारी मिशन के तहत उनके शिष्यों के बीच सत्संग का भव्य आयोजन किया गया. सत्संग में बड़ी संख्या में संत निरंकारी में आस्था रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement