गांवों के विकास के लिए कार्य योजना करना है तैयार : बीडीओ चार दिवसीय गहन सहभागिता नियोजन अध्यक्ष प्रशिक्षण शुरू फोटो नंबर-10,परिचय-प्रशिक्षण को संबोधित करते बीडीओ कुमार शैलेंद्र व अन्य ओबरा,(औरंगाबाद).प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में चार दिवसीय गहन सहभागिता नियोजन अध्यक्ष प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ कुमार शैलेंद्र व कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार की योजना काफी सराहनीय है. सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करने लिये कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण ग्रामीण विकास के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सभी विभाग के कर्मियों एवं आम ग्रामीणों की सहभागिता से गांवों के विकास के लिये ऐसे कार्य योजना तैयार करनी है, जिससे संपूर्ण विकास हासिल किया जा सके. उन्होंने बताया कि ट्रेनर के रूप में कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार आजाद, पांडेय मनोज कुमार, सुशील कुमार, अविनाश मोहन शामिल हैं. प्रशिक्षण ले रहे विकास मित्र , आंगनबाड़ी सेविका, जीविका मित्र, रोजगार सेवक, आवास सहायक, किसान सलाहकार शामिल हैं. इस मौके पर लेखापाल राहुल कुमार, हितैषी, अशोक कुमार, कुमुद रंजन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गांवों के विकास के लिए कार्य योजना करना है तैयार : बीडीओ
गांवों के विकास के लिए कार्य योजना करना है तैयार : बीडीओ चार दिवसीय गहन सहभागिता नियोजन अध्यक्ष प्रशिक्षण शुरू फोटो नंबर-10,परिचय-प्रशिक्षण को संबोधित करते बीडीओ कुमार शैलेंद्र व अन्य ओबरा,(औरंगाबाद).प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में चार दिवसीय गहन सहभागिता नियोजन अध्यक्ष प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ कुमार शैलेंद्र व कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement