पानी भरे गड्ढे में जाने से रिक्शा सत्येंद्र नगर में जलजमाव से लोगों को पैदल चलने में भी हो रही परेशानी फोटो नंबर-103,परिचय- सत्येंद्र नगर के मुख्य पथ में जल जमाव में टूटा रिक्शाऔरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के सत्येंद्र नगर मुहल्ले में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. लेकिन, इस ओर न तो नगर पर्षद का ध्यान है और न स्थानीय जनप्रतिनिधियों का. स्थिति यह हो गयी है कि सत्येंद्र नगर जानेवाली मुख्य रास्ता में जल जमाव बन गया है. पैदल चलनेवाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चारपहिया वाहन तो किसी तरह पार हो जा रहे हैं. लेकिन, दोपहिये वाहन चालक भी वैकल्पिक रास्ता तलाशते दिखते है. जलजमाव के पीछे सबसे बड़ा कारण है नाली की समस्या और अतिक्रमण. इस मुहल्ले में नियम को ताक पर रख कर कई मकानों का निर्माण किया गया है. सड़क की स्थिति भी बेहतर नहीं है. शुक्रवार की शाम जल जमाव से होकर एक रिक्शा कुछ समान लेकर गुजर रही थी. इसी दौरान पानी जमे गड्ढे में रिक्शा फंस गयी, जिससे रिक्शा के आगे का हिस्सा टूट गया. गरीब रिक्शा चालक ने अपनी किस्मत को तो कोसा ही व्यवस्था और व्यवस्था बनानेवाले पर जम कर नाराजगी व्यक्त की. रिक्शा वाले का कहना था कि भाड़े के रूप में 20 रुपये मिला भी नहीं 500 रूपये का समान टूट गया.
Advertisement
पानी भरे गड्ढे में जाने से रक्शिा
पानी भरे गड्ढे में जाने से रिक्शा सत्येंद्र नगर में जलजमाव से लोगों को पैदल चलने में भी हो रही परेशानी फोटो नंबर-103,परिचय- सत्येंद्र नगर के मुख्य पथ में जल जमाव में टूटा रिक्शाऔरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के सत्येंद्र नगर मुहल्ले में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. लेकिन, इस ओर न तो नगर पर्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement