21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद सांसद की मांग, 25 करोड़ की हो सांसद निधि

औरंगाबाद सांसद की मांग, 25 करोड़ की हो सांसद निधिलोकसभा में उठाया मामलाकहा, या तो 25 करोड़ करें या पांच करोड़ भी वापस ले ले सरकारफोटो नंबर-3, परिचय- सांसद सुशील कुमार सिंहऔरंगाबाद कार्यालय.औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने एमपी लैड फंड (सांसद निधि) के तहत प्रतिवर्ष हर सांसद को 25 करोड़ रुपये दिये जाने की […]

औरंगाबाद सांसद की मांग, 25 करोड़ की हो सांसद निधिलोकसभा में उठाया मामलाकहा, या तो 25 करोड़ करें या पांच करोड़ भी वापस ले ले सरकारफोटो नंबर-3, परिचय- सांसद सुशील कुमार सिंहऔरंगाबाद कार्यालय.औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने एमपी लैड फंड (सांसद निधि) के तहत प्रतिवर्ष हर सांसद को 25 करोड़ रुपये दिये जाने की मांग की है. शून्य काल में इस मामले को उठाते हुए श्री सिंह ने कहा कि सांसद निधि सांसदों के क्षेत्र में विकास के लिए बहुत उपयोगी है और सांसद भी अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं. पर, विकास के लिए जनता की अपेक्षाएं तेजी से बढ़ती जा रही है. निर्माण कार्यों पर आनेवाले खर्च में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ऐसे में सांसदों को प्रति वर्ष विकास कार्यों के लिए मिलनेवाले पांच करोड़ रुपये काफी कम पड़ रहे हैं. मौजूदा दौर की जरूरतों को देखते हुए सांसद ने सांसद निधि की राशि पांच करोड़ की जगह 25 करोड़ रुपये करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस रुपये से सांसद बाढ़, सुखाड़ या बड़ी दुघर्टना आदि जैसे आपदा की स्थिति में भी पैसे उपलब्ध कराते हैं, जिससे प्रभावित लोगों को इससे काफी राहत भी मिलती है. सांसद ने लोकसभा में कहा कि सांसद निधि की रकम बढ़ा कर जितनी कड़ी निगरानी हो सके, की जानी चाहिए. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके. सांसद ने यह भी कहा कि सरकार अगर सांसद निधि की राशि को प्रति वर्ष पांच करोड़ से बढ़ा कर 25 करोड़ नहीं करती है, तो इस योजना को ही बंद कर दिया जाये. फिलहाल जो पांच करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं, वे भी वापस ले लिये जायें. सांसद श्री सिंह द्वारा उठाये गये इस मुद्दे पर बड़ी संख्या में सांसदों ने मेज थपथपा कर अपना समर्थन जताया. श्री सिंह ने बताया कि कई लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर मिल कर उन्हें यह मामला उठाने के लिए धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें