10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव अंचल के सीओ को जान से मारने की मिली धमकी,जनता दरबार में पहुंचे अपराधी जबरन कराने चाहते थे अपने पक्ष में फैसला -पेज वन

देव अंचल के सीओ को जान से मारने की मिली धमकी,जनता दरबार में पहुंचे अपराधी जबरन कराने चाहते थे अपने पक्ष में फैसला -पेज वन फोटो नंबर-100,परिचय- अंचलाधिकारी राम कुमार रमनऔरंगाबाद, कार्यालय.देव अंचल के सीओ राम कुमार रमन को जनता दरबार में अपराधियों के द्वारा जान मारने की धमकी दी गयी है.सीओ मंगलवार को देव […]

देव अंचल के सीओ को जान से मारने की मिली धमकी,जनता दरबार में पहुंचे अपराधी जबरन कराने चाहते थे अपने पक्ष में फैसला -पेज वन फोटो नंबर-100,परिचय- अंचलाधिकारी राम कुमार रमनऔरंगाबाद, कार्यालय.देव अंचल के सीओ राम कुमार रमन को जनता दरबार में अपराधियों के द्वारा जान मारने की धमकी दी गयी है.सीओ मंगलवार को देव अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगा कर सुनवाई कर रहे थे.इसी क्रम में एक मामले की सुनवाई के दौरान इन्हें धमकी मिली है. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन तीन लोग भागने में कामयाब हो गये है. सीओ राम कुमार रमन द्वारा इसकी लिखित शिकायत देव थाना में की गयी है. जिसमें इन्होने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया है कि जनता दरबार में हम भूमि विवाद से संबंधित मामले का सुनवाई कर रहे थे. पौने तीन बजे के करीब देव गोदाम का एक नाली के विवाद पर सुनवाई हो रही थी. एक पक्ष के इंद्रदेव प्रसाद अपने दो लड़के टिंकू और राजू के साथ पहुंचे और जबरन अपने पक्ष में फैसला करने लिये दबाव बनाने लगे. कुछ ही समय बाद एक और व्यक्ति उमेश यादव भी आ पहुंचे और इनके पक्ष में जबरन फैसला करने के लिये बाध्य करने लगे. इन लोगों के द्वारा मुझे जान मारने की धमकी दी गयी . सीओ पर जान मारने की धमकी दिये जाने की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर औरंगाबाद से पुलिस बल को देव भेजा गया है. देव थानाध्यक्ष ने बताया कि सीओ के द्वारा लिखित आवेदन दिये गये है जिसमें इंद्रदेव प्रसाद, टिंकू, राजू और उमेश यादव को आरोपित बनाया गया है. इसमें एक को गिरफ्तार किया गया है ,तीन आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद सीओ ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें