9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोह में एक सप्ताह तक बाधित रहेगी बिजली

गोह में एक सप्ताह तक बाधित रहेगी बिजली चारों फीडर में बिजली आपूर्ति बिल्कुल ठप, लगभग 2 लाख की आबादी प्रभावित फोटो नंबर-6,परिचय-गोह सब स्टेशन में पावर टांसफाॅर्मर जलने के बाद लोगों को देखने के लिए भीड़देवकुंड(औरंगाबाद).सोमवार की रात शॉट सर्किट से बिजली सब स्टेशन में लगी आग से विभाग को 60 से 70 लाख […]

गोह में एक सप्ताह तक बाधित रहेगी बिजली चारों फीडर में बिजली आपूर्ति बिल्कुल ठप, लगभग 2 लाख की आबादी प्रभावित फोटो नंबर-6,परिचय-गोह सब स्टेशन में पावर टांसफाॅर्मर जलने के बाद लोगों को देखने के लिए भीड़देवकुंड(औरंगाबाद).सोमवार की रात शॉट सर्किट से बिजली सब स्टेशन में लगी आग से विभाग को 60 से 70 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है़ नुकसान के बाद इसकी भरपाई फिलहाल होने की संभावना नहीं दिख रही है़ अधिकारियों की मानें तो एक सप्ताह तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी़ आग लगने से गोह के चारों फीडर देवहरा, टाउन, तेयाप व डाढा में बिजली आपूर्ति बिल्कुल ठप हो गयी है. बिजली के लिए इलाके में हाहाकार मचा हुआ है़ इससे लगभग दो लाख की आबादी प्रभावित हुई है. गौरतलब हो कि गोह बिजली सब स्टेशन में सोमवार की शाम पांच बज कर 20 मिनट पर देवहरा फीडर से बैक फोल्ट आया़ इससे ब्रेकर का बसवार (11 केवीए का) पावर ट्रांसफाॅर्मर पर गिरा, जिसके कारण रेडियटर फट गया. इसमें से तेल निकलने लगा, उसी तेल के माध्यम से भयंकर आग लग गयी, जो देखते ही देखते दोनों पावर ट्रांसफाॅर्मर आग की चपेट में आ गयी़ मौके पर बिजली कर्मचारी पटेल जी, कृष्णा, मदन, अशोक ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर रखे बालू से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझा नहीं बल्कि धीरे-धीरे बढ़ता गया. बिजलीकर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे व अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी लेते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार लगभग साढ़े नौ बजे रात में आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग बुझने के बाद भी मंगलवार को 12 बजे दिन तक ट्रांसफाॅर्मर से धुआं निकलता रहा.ब्रेकर व पैनल था खराब : बिजली कर्मचारियों की माने तो सब स्टेशन में ब्रेकर व पैनल ठीक से काम नहीं करता था. इसके वजह से यह घटना घटी है. उनका कहना था की ब्रेकर व पैनल खराब होने के चलते मिनुअल में ही कार्य होता था. अगर यह सब ठीक रहता तो शॉट होने के बाद ऑटोमैटिक बिजली ट्रिप करती और हादसा टल जाता़ ट्रांसमिशन परिसर में सहायक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंता का आवास है़ इस संबंध में पत्रकारों ने सहायक विद्युत अभियंता से बात करने व उनके आवास पर जाने का प्रयास किया तो ट्रांसमिशन के सहायक विद्युत अभियंता सरफराज अख्तर ने जाने से रोक दिया़ इससे पत्रकारों में नाराजगी देखी गयी़ उसके बाद कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने दूरभाष पर बताया कि लगभग 60 से 70 लाख की क्षति होने की अनुमान है़ लगभग एक सप्ताह तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इसके लिए पहल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें