इ-रिक्शा के शो रूम का उद्घाटन(फोटो नंबर-19)कैप्शन- शो रूम का उद्घाटन करते नवीनगर के पूर्व विधायक डब्लू सिंह औरंगाबाद (नगर) अब बिना ईंधन के कम खर्च में सड़कों पर इ-रिक्शा दौड़ेगी. इस वाहन में न तो ईधन की जरूरत है और न ही ज्यादा खर्च. कम लागत में लोग इस वाहन को खरीदकर अच्छे रुपये कमा सकते हैं. ये बातें सोमवार को शहर के यादव कॉलेज स्थित ई-रिक्शा शो रूम के उद्घाटन के मौके पर नवीनगर के पूर्व विधायक विजय कुमार उर्फ डब्ल्यू सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस वाहन से कई फायदे हैं. इ-रिक्शा वाहन बिना किसी ईंधन के चलेगी और यह बिल्कुल ही प्रदूषण मुक्त है. यह वाहन बड़े-बड़े शहरों में देखा जाता था, लेकिन इस छोटे से जिले में भी अब लोगों को कम खर्च में उपलब्ध है. शो रूम चलानेवाली रेणू देवी ने कहा कि यह वाहन बैट्री से चलती है और इसे एक बार चार्ज कर देने के बाद लगभग एक सौ किलोमीटर तक आसानी से चलती है. इस मौके पर जितेंद्र सिंह व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
इ-रक्शिा के शो रूम का उद्घाटन
इ-रिक्शा के शो रूम का उद्घाटन(फोटो नंबर-19)कैप्शन- शो रूम का उद्घाटन करते नवीनगर के पूर्व विधायक डब्लू सिंह औरंगाबाद (नगर) अब बिना ईंधन के कम खर्च में सड़कों पर इ-रिक्शा दौड़ेगी. इस वाहन में न तो ईधन की जरूरत है और न ही ज्यादा खर्च. कम लागत में लोग इस वाहन को खरीदकर अच्छे रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement