10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद को हरा कर धनबाद की टीम बनी चैंपियन

औरंगाबाद को हरा कर धनबाद की टीम बनी चैंपियन फोटो नंबर-6,परिचय- विजेता को शील्ड देते पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह व अन्य बारुण (औरंगाबाद). बारुण मुख्यालय स्थित सोन नगर के एसएससी कमेटी द्वारा सोन नगर रेलवे खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. एसएससी कमेटी के अध्यक्ष पिंटू यादव उर्फ नीतीश के नेतृत्व में […]

औरंगाबाद को हरा कर धनबाद की टीम बनी चैंपियन फोटो नंबर-6,परिचय- विजेता को शील्ड देते पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह व अन्य बारुण (औरंगाबाद). बारुण मुख्यालय स्थित सोन नगर के एसएससी कमेटी द्वारा सोन नगर रेलवे खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. एसएससी कमेटी के अध्यक्ष पिंटू यादव उर्फ नीतीश के नेतृत्व में छह से 13 दिसंबर तक फुटबाल टूर्नामेंट कराया गया. इसमें कोल इंडिया धनबाद की टीम चैंपियन बनी. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि असगर खान व पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह रहे. सोमवार को फाइनल मैच कोल इंडिया धनबाद व स्पोर्ट क्लब औरंगाबाद के बीच खेला गया. विनोद यादव धनबाद के व महफूज आलम औरंगाबाद टीम में कप्तान की भूमिका निभायी, जिसमें स्पोर्ट क्लब औरंगाबाद की टीम ने एक गोल किया, तो कोल इंडिया धनबाद ने दो गोल किया. इस प्रकार से धनबाद टीम ने औरंगाबाद टीम को एक गोल जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा किया. कमेटी के तरफ से मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया. पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह, रामचंद्र सिंह व असगर खान ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड, जरसी व मेडल देकर सम्मानित किया. पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन का प्रतीक है, प्रेम का प्रतीक है. खेल में एक टीम हारता है, तो दूसरा जीतता है. इससे आपस में मतभेद नहीं होना चाहिए. पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह व असगर खान ने भी फुटबाल खेल की भूमिका पर प्रकाश डाला. कमेटी के अध्यक्ष पिंटू यादव उर्फ नीतीश ने बताया कि बिहार राज्य के कई जिले सोननगर रेलवे खेल मैदान पर आकर मैच खेला,जिसमें झारखंड की धनबाद टीम ने जबरदस्त भूमिका निभायी और जीत हासिल की. यह मैच शत्रुधन प्रसाद उर्फ सिपाही जी के याद में कराया गया. इस मौके पर राधेश्याम यादव, लक्ष्मण यादव, सतीश यादव, राजू कुमार, पप्पू कुमार, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार, लव सिंह, अमर कुमार, मनु कुमार, सुरेंद्र कुमार, कुश कुमार, पंचायत समिति सुहैल खान उर्फ गुड्डू, लाल बाबू के साथ हजारों दर्शक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें