Advertisement
मतदान आज, 17 पदों के लिए 51 प्रत्याशी मैदान में
सुबह आठ बजे से 743 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिला विधि संघ के चुनाव की सारी प्रक्रिया संपन्न हो गयी. मंगलवार की सुबह आठ बजे से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद परिसर में बनाये गये तीन बूथों पर मत डाले जायेंगे. कुल 17 पदों के लिए 51 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा […]
सुबह आठ बजे से 743 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिला विधि संघ के चुनाव की सारी प्रक्रिया संपन्न हो गयी. मंगलवार की सुबह आठ बजे से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद परिसर में बनाये गये तीन बूथों पर मत डाले जायेंगे. कुल 17 पदों के लिए 51 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं.
इस चुनाव में कुछ पुराने चेहरे हैं जो अपने किस्मत का पासा पलटने में लगे हुए हैं. अधिकतर नये चेहरे है, जो विधि संघ का दायित्व अपने हाथों में लेने को आतुर दिख रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए रसिक बिहारी सिंह, तिलक यादव, राम किशोर शर्मा, राम किशोर सिंह व रंगबहादुर सिंह भाग्य आजमा रहे हैं. इस पद के लिए सारी जोर आजमाइश प्रत्याशियों ने लगा भी लिया. वैसे कहा जा रहा है कि दो उम्मीदवार के बीच ही कांटे की टक्कर है.
उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए अवधेश कुमार सिंह, अजय कुमार, महेंद्र कुमार मिश्र, राधेश्याम सिंह व राजेंद्र प्रसाद चुनाव मैदान में हैं. महासचिव के एक पद के लिए जगनारायण सिंह, परशुराम सिंह, धर्मराज शर्मा, अशोक पासवान, उदय सिन्हा, अभय कुमार सिंह व सतीश कुमार सिंह प्रत्याशी हैं. संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए नागेंद्र कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, शिव राम, देवीनंदन सिंह, देवानंद सिंह व नीरज सिन्हा चुनाव मैदान में है. सहायक सचिव के तीन पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में है. इनमें क्षितिज रंजन, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, अमित कुमार, महेश प्रसाद सिंह व अनिल कुमार सिंह शामिल हैं.
कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए पांच उम्मीदवार हैं. इनमें अशोक कुमार सिंह, श्यामनंदन तिवारी, अखिलेश कुमार सिंह, रामप्रवेश ठाकुर व विनय कुमार मिश्र शामिल हैं. कार्यकारिणी के सात पद के लिए उम्मीदवारों की भीड़ है.
कुल 17 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें पुराने चेहरे भी है. मोहम्मद परवेज अख्तर, सुदर्शन यादव, स्नेहलता, अजय कुमार, सियाराम पांडेय, अशोक कुमार सिंह, संतोष कुमार, गिरिजेश सिंह, दिलीप सिंह, धनंजय सिंह, अभय कुमार सिंह, प्रभावित राय, शंकर दयाल सिंह, जगन्नाथ यादव, मोहम्मद नेजामुद्दीन, शंभु नाथ मिश्र व संजय कुमार द्विवेदी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पता चला है कि इसकी निगरानी पांच पर्यवेक्षक करेंगे. सुरक्षा की भी व्यवस्था की गयी है. तीन बूथ बनाये गये है,जिसमें 743 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement