Advertisement
छह माह बरबाद, चिंता बढ़ी
प्रमाणपत्र के लिए महिला महाविद्यालय का चक्कर लगा रहीं स्नातक की छात्राएं औरंगाबाद (नगर) : पिछले छह महीने से स्नातक की दर्जनों छात्राएं प्रमाण पत्र के लिए किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय का चक्कर लगा रही है. लेकिन, इन्हें प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा है. इस स्थिति में विवश छात्राएं का नामांकन बीए पार्ट टू में […]
प्रमाणपत्र के लिए महिला महाविद्यालय का चक्कर लगा रहीं स्नातक की छात्राएं
औरंगाबाद (नगर) : पिछले छह महीने से स्नातक की दर्जनों छात्राएं प्रमाण पत्र के लिए किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय का चक्कर लगा रही है. लेकिन, इन्हें प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा है. इस स्थिति में विवश छात्राएं का नामांकन बीए पार्ट टू में नहीं हो पा रहा है. प्रमाणपत्र नहीं मिलने से छात्राओं व उनके अभिभावक काफी चिंतित हैं.
छात्राएं या उनके अभिभावक कॉलेज में बीए पार्ट वन का प्रमाणपत्र कॉलेज से मांग करते हैं, तो परीक्षा नियंत्रक व प्राचार्य द्वारा यह कह कर मामले की अनसुनी कर दी जाती है कि यह गलती कॉलेज की नहीं है, बल्कि मगध विश्वविद्यालय से ही प्रमाणपत्र अभी तक नहीं आया है. इस स्थिति में खुद मगध विश्वविद्यालय में जाकर पता लगाये कि कारण क्या है. शनिवार को जब इसकी जानकारी अभाविप के छात्र नेताओं को हुई तो अभाविप के प्रदेश सह मंत्री दीपक कुमार, राहुल कुमार छात्राओं के अभिभावकों के साथ परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचे और पूरी मामले की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement