Advertisement
न फूल न पौधा, नाम है पार्क
शहर के दानी बिगहा में बन रहा पार्क, लेकिन तय तिथि पर पूरा नहीं हो पाया काम औरंगाबाद (नगर) : शहरवासियों को सुबह व शाम टहलने मे किसी प्रकार की कोई परेशान न हो इसके लिए जिला शहरी विकास अभिकरण नगर पर्षद अंतर्गत क्रियान्वित योजना के तहत दानी बिगहा में पार्क निर्माण कराया गया है. […]
शहर के दानी बिगहा में बन रहा पार्क, लेकिन तय तिथि पर पूरा नहीं हो पाया काम
औरंगाबाद (नगर) : शहरवासियों को सुबह व शाम टहलने मे किसी प्रकार की कोई परेशान न हो इसके लिए जिला शहरी विकास अभिकरण नगर पर्षद अंतर्गत क्रियान्वित योजना के तहत दानी बिगहा में पार्क निर्माण कराया गया है.
पार्क निर्माण कराने की तय तिथि समाप्त हो गयी है. पार्क बनाने की घोषणा वर्ष 2012 में की गयी थी. घोषणा के बाद तत्कालीन नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. मंत्री ने घोषणा में फूल-पौधा लगाने की बात कही गयी थी. ऐसे देश का कोई भी पार्क बिना फूल व पौधे के नहीं है. लेकिन, औरंगाबाद में बिना फूल व पौधे लगाये ही पार्क बनाया गया है. 2012 में ही प्राक्कलन तैयार कर 70 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण प्रारंभ हुआ, जिसका 15 दिन पहले निर्माण कार्य पूरा हो गया. मगर सिर्फ कागज पर.
क्योंकि, पार्क की स्थिति यह है कि सिर्फ टहलने के लिए फुटपाथ व बैठने के लिए कुछ कुरसियां ही बनायी गयी है. पार्क एरिया की घेराबंदी कर दो गेट लगा कर कार्य को समाप्त कर लिया. लेकिन पार्क में न तो फूल लगा न पौधे. यहां तक कि घास भी नहीं लगाया गया. यानी की शहरवासियों को पार्क में घूमने के लिए अभी भी कुछ महीनों का और इंतजार क रना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement